दरभंगा स्टेशन पर महिला से डेढ़ तोला के सोना का चैन लेकर स्नैक्चर हुआ फरार
एमएसयू ने जीआरपी थाना को सौंपा ज्ञापन
चार दिन में कारवाई नहीं होने पर एमएसयू करेगा आंदोलन
सोमवार की सुबह 3 बजे के करीब दरभंगा स्टेशन से अहमदाबाद जाने वाली ट्रैन हमसफर एक्सप्रेस पर कुमकुम देवी उम्र करीब 38 साल जो ट्रैन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर 3 से जा रही थी ट्रैन के बोगी नंबर बी-2 के गेट पर जब खड़ी थी तो अचानक 3 अधेर उम्र का लड़का सामने से आते हुए कुमकुम देवी के गले से 1.5 तौला का सोना खींच प्लेटफार्म नंबर 5 पर कूदक़र आसानी से फरार हो गया जिसके बाद एमएसयू के अमन सक्सेना वीरेन कुमार अर्जुन दास अंकित आज़ाद और कन्हैया कुमार के नेतृत्व में जीआरपी इंस्पेक्टर अभय कुमार को आवेदन सौंप कार्रवाई का मांग किया हैं इस बाबत एमएसयू के छात्र नेताओं ने कहा दरभंगा स्टेशन राजस्व देने में सर्वोच्च स्थान पर रहा हैं जहाँ पर व्यवस्था नहीं होने के कारण चोर उचक्को का बोलबाला हो गया हैं इतने बड़े स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर तीन पर सीसीटीवी कैमरा नहीं होना स्टेशन प्रबंधक के कार्य शैली पर सवाल खड़ा कर रहा हैं घटना के समय कोई पुलिस कर्मी स्टेशन पर मौजूद नहीं थे सांसद बड़े-बड़े सिर्फ दावा करते हैं आम यात्री को खुलेआम लूट लिया जाता हैं मिथिला स्टूडेंट यूनियन मांग कर रहा है की जल्द से जल्द चैन स्नैचर को पकड़ कर ग्रिरफ्तार करते हुए चैन का बरामद किया जाए अन्यथा एमएसयू इसके लिए स्टेशन प्रबंधक के खिलाफ दरभंगा स्टेशन पर 4 दिनों के बाद आंदोलन करने का काम करेगा और डीआरएम को आवेदन सौंप स्टेशन पर सुविधा बहाल करने के लिए कारवाई करने का भी मांग करेगा।