जे एन कॉलेज नेहरा में मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने चलाया सदस्यता अभियान
रमेश बाबा के नेतृत्व में मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने जे एन कॉलेज नेहरा में चलाया सदस्यता अभियान।
सैकड़ों के संख्या में छात्र – छात्रा ने संगठन की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया। विश्विद्यालय द्वारा छात्र संघ चुनाव का घोषणा होते ही छात्र संगठनों ने अपनी प्रतिक्रियाएं तेज कर दी है।
विवि कोषाध्यक्ष नारायण मिश्र ,पूर्व विश्विद्यालय महासचिव गौतम झा ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमन चौधरी एवं अनीश चौधरीने कहा संगठन के आंदोलन के वजह से ही छात्र संघ चुनाव की घोषणा किया गया है इस बार के छात्र संघ चुनाव में जे एन कॉलेज नेहरा में हम सभी सीटों पर चुनाव जीतने जा रहे , आस – पास भी दूसरा कोई छात्र संगठन नहीं दिख रहा है। छात्र नौजवानों के लिए संघर्ष करने वाला एक मात्र संगठन मिथिला स्टूडेंट यूनियन है।
कॉलेज में स्नाकोत्तर की पढ़ाई चालू करवाने शिक्षा व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन नए भवनों के निर्माण चार दिवारी का निर्माण एवं अन्य मांगों को लेकर विगत दिनों से संगठन आंदोलन धरना के माध्यम से संघर्ष कर रहा है ।इसीलिए कॉलेज में सभी पर हमारी ही जीत होगी।इस सदस्यता अभियान में संगठन मुस्कान ठाकुर , श्रेया ठाकुर ,लक्ष्मी मंडल ,स्वेता ठाकुर ,मुस्कान मेहता ,कल्पना चौधरी ,गोलू ठाकुर ,कृष ठाकुर ,सोनू महतो ,राजन पासवान ,सोनू चौधरी ,प्रिंस राज ,अरमान ठाकुर एवं सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने संगठन की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया।