जीविका दीदी पंचायत विकास योजना में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका 

 

जीविका दीदी पंचायत विकास योजना में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका

 

 

दरभंगा    सरकारी योजनाओं को सफलता पूर्वक लागू करने वाली  जीविका दीदी “दो कदम स्वशासन की ओर”अथवा अब ग्राम समृद्धि एवं क्षमता वर्धन योजना(VPRP) के तहत योजना तैयार कर रही हैं।  ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP)  में भी भागीदारी करेंगी। इस योजना का उद्देश्य गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है एवं सामाजिक समस्याओं से जुड़े मुद्दे को हल करना।

इसी क्रम में दरभंगा जीविका के  डीपीसीयू कार्यालय. में  डीपीएम डॉ.ऋचा गार्गी की अध्यक्षता में एक दिवसीय उन्मुखीकरण सत्र का आयोजन किया गया।

सत्र में सभी विषयगत प्रबंधक,बीपीएम,नोडल कर्मी और कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हुए।

सामाजिक विकास पदाधिकारी नरेश कुमार ने विस्तार से बताया कि केंद्र सरकार की जीपीडीपी (ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान) के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में वीपीआरपी (ग्राम समृद्धि क्षमतावर्धन योजना) को लागू करने की जिम्मेदारी जीविका दीदी को दी जाएगी।

इसके पहले चरण में दरभंगा जीविका के विषयगत प्रबंधक, बीपीएम और नोडल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसके बाद, जीविका के पदाधिकारियों द्वारा बीआरपी,एआरपी, स्वयं सहायता समूह और ग्राम संगठन से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षित ग्राम संगठन के कैडर और जीविका दीदी गाँवों में जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगी और उस पर आधारित योजनाएँ तैयार करेंगी। इन योजनाओं को ग्राम सभा में प्रस्तुत कर पारित किया जाएगा और फिर प्राप्त फंड से उन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत गरीबी उन्मूलन के प्रयासों में जीविका दीदी की भागीदारी को सुनिश्चित किया गया है। इसका उद्देश्य गांवों का समुचित विकास करना है, जिसमें जीविका दीदी का विशेष योगदान रहेगा।

क्या है वीपीआरपी ( ग्राम समृद्धि क्षमता वर्धन योजना ) ।

वीपीआरपी  एक सामुदायिक मांग योजना है, जिसे  स्वयं सहायता समूह  द्वारा तैयार किया जाता है और इसे ग्राम पंचायत विकास योजना में जोड़ा जा सकता है। यह योजना चार प्रमुख भागों में विभाजित है जिनमें 1. हकदारी योजना: इसके तहत सरकार की पेंशन, आवास, मनरेगा और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाना।

2. आजीविका योजना : खेती, पशुपालन, सूक्ष्म उद्योग, डिज़ाइनिंग, और पैकेजिंग आदि के माध्यम से रोजगार सृजन करना।

3.  सामाजिक विकास योजना : सामाजिक मुद्दों से संबंधित योजनाएं ली जाती हैं।

4.  पब्लिक गुड सर्विसेज और रिसोर्स डेवलपमेंट योजना : इसमें सड़क, पानी, आंगनवाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन आदि की आवश्यकताओं को पूरा किया जाता है शामिल हैं।

इस योजना के तहत,  जीविका दीदी  सरकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और गरीबों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सरकारी सेवाओं का लाभ दिलाने का कार्य करेंगी।

 

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …