आरबी जालान बेला कॉलेज, दरभंगा की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में हिन्दी दिवस आयोजित
हिन्दी पूरे भारत देश को जोड़ने वाली सर्वाधिक महत्व की भाषा- प्रधानाचार्य डा नरेंद्र चौधरी
स्थानीय रमाबल्लभ जालान बेला महाविद्यालय, दरभंगा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्रधानाचार्य डा नरेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिन्दी भारत देश को जोडने वाली सर्वाधिक महत्व की भाषा है। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने हिन्दी को स्वतंत्रता आन्दोलन में अपनाया, जिसके चलते स्वतंत्रता आन्दोलन जन जन तक पहुँचा सका। छात्रों को भी अधिक से अधिक हिन्दी पढने और सीखने की सलाह देते हुए उसके महत्व को रेखांकित किया। प्रो अरुण कुमार ठाकुर, प्रो चन्द्रभूषण चौधरी, डॉ अरुण कुमार यादव, प्रो लालटुना झा, प्रो ललित मोहन मिश्र, डॉ कैलाश नाथ झा सहित कई विद्वानों ने हिन्दी दिवस पर हिन्दी एवं इस दिवस के महत्व पर अपने- अपने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो शिव नारायण राय ने लोगों को हिन्दी अपने तथा उसके विकास के लिए संकल्प दिलवाया।