एमएसयू का सदस्यता अभियान लगातार जारी शुक्रवार को सीएम कॉलेज में चला अभियान
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा आगामी छात्र संघ चुनाव को देखते हुए शुक्रवार को दूसरी बार सीएम आर्ट्स कॉलेज पर सदस्यता अभियान चलाया गया इस अभियान का नेतृत्व सीएम कॉलेज के एमएसयू के छात्र नेता शुभम कुमार पिंटू कुमार यादव संदीप सिंह आदर्श रॉय सूरज ठाकुर कर रहे थे सदस्यता अभियान में शामिल एमएसयू के दरभंगा जिला कॉलेज प्रभारी प्रतीक सत्संगी ने कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन विगत 5 वर्षों से महाविद्यालय प्रशासन से लेकर विश्वविद्यालय के खिलाफ आंदोलन करने का काम किया है अब आंदोलन का असर दिखने लगा है की विश्वविद्यालय के द्वारा छात्रसंघ चुनाव की घोषणा कर दिया गया है! घोषणा के बाद संगठन काफी सक्रिय हो गया है! दरभंगा मधुबनी के तमाम कॉलेजों में लगातार सदस्यता अभियान व टीम निर्माण किया जा रहा है इसी करी में दरभंगा के सीएम आर्ट्स कॉलेज पर सदस्यता अभियान चला कर लग भग 150 छात्र छात्रा को संगठन के विचारधारा से जोड़ा गया है! छात्राओं को संबोधित करते हैं छात्र नेताओं ने कहा की सीएम कॉलेज दरभंगा के प्रतिष्ठित कॉलेज में से एक है लेकिन जब छात्र सुविधा की बात आती है तो काफी सारी कमियां नजर आती हैछात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा नहीं है कॉलेज के पास अपना कैंटीन साइकिल स्टैंड जैसी मुलभुत सुविधा का भी अभाव हैं शिक्षकों का कमी हैं क्लास रूम में छात्रों को बैठने तक के लिए जगह नहीं रहता हैं काउंटर पर अवैध वसूली किया जाता हैं असामाजिक तत्व कॉलेज पर हावी रहते हैं नामांकन में अधिक पैसा लिया जाता हैं जिसके खिलाफ संगठन पूर्व में भी आंदोलन कर चूका हैं और पुनः सभी मांगो को लेकर आंदोलन करने का भी काम करेगा!संगठन के विचारधारा को सुनते हुए काफी संख्या में छात्रों ने संगठन का सदस्यता लिया इस बिच छात्रों को छात्र संघ चुनाव लड़ने में भी रुचि दिखाई दी साथ ही छात्रों को छात्र संघ चुनाव छात्र आंदोलन की भी जानकारी उपलब्ध करवाया गया की कैसे एक छात्र अपने समाज को बदलने का काम कर सकता हैं!जिसके छात्र राजनीती में युवाओ को सक्रिय होना जरुरी हैं हमारे क्षेत्र का शिक्षा मज़ाक जैसा ही हैं छात्रों को शिक्षा नहीं सिर्फ डिग्री बाँटा जा रहा हैं ऐसे में इस क्षेत्र में विशाल छात्र आंदोलन का जरुरत हैं कॉलेज कॉलेज से छात्रों को आगे आना पड़ेगा तभी इस क्षेत्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सपना देखा जा सकता हैं यह अभियान सुबह 10 बजे से दिन के 2 बजे तक चला जिसमें काफी संख्या में छात्रों से अपना सहभागिता दिया इस अभियान में संगठन के मनीष यादव, श्याम सुंदर, अकिता कुमारी , मरियम परवीन,मिट्टी कुमारी,हिमानी कुमारी,आभा कुमारी,प्रियंका कुमारी,शिवानी कुमारी, केशव कुमार झा ,नीतीश कुमार,जीवन कुमार अन्य छात्र छात्राएं ने संगठन का सदस्यता ग्रहण किया।