जीडीएस यूनियन के प्रतिनिधियों ने मासिक बैठक प्रमंडलीय कार्यालय के कक्ष में डाक अधीक्षक संजेवा शरण सुमन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रशासन पक्ष से डाक अधीक्षक संजेवा शरण सुमन,लेखापाल अशोक कुमार कर्ण ,कार्यालय सहायक नीतीश कुमार सिंह यूनियन पक्ष से अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के
प्रमंडलीय मंत्री सह प्रांतीय सहायक मंत्री राज किशोर सहनी, कोषाध्यक्ष राज नारायण प्रसाद चौरसिया ने भाग लिया। बैठक में यूनियन पक्ष ने जीडीएस कर्मियों का ज्वलंत 03 मुद्दा डाक अधीक्षक के समक्ष रखा और प्रशासन एवं यूनियन पक्ष के साथ साकारात्मक चर्चा के क्रम में उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द जीडीएस कर्मियों की समस्याओं को समाधान करने हेतु आश्वासन दिया गया। साथ ही साथ दिनांक 30.07.2024 को यूनियन प्रतिनिधियों के साथ हुई मासिक बैठक में जीडीएस कर्मियों का समस्याओं का समाधान न होने पर कार्यालय रखरखाव भत्ता, साइकिल रखरखाव, कंबाइंड ड्यूटी भाता,आदि का उठाया गए मुद्दे पर भी चर्चा जमकर की गई। 01 डाक निदेशालय नई दिल्ली कार्यालय ज्ञापांक संख्या W-03/4/2024 SPN-1 दिनांक 10.09.2024 के अनुरूप अमल किया जाय। भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी के प्रमंडलीय मंत्री दिलीप कुमार पासवान ने भी मुद्दा रखा। राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ डाकिया एवं एसटीएस के प्रमंडलीय मंत्री मिथिलेश यादव ने भी कर्मचारियों की समस्या रखा।