मारवाड़ी महाविद्यालय में शोक सभा का आयोजन।
मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा में जन्तु विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. मोहन कुमार ठाकुर के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कुमारी कविता ने प्रो. ठाकुर के व्यक्तित्व और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रो. ठाकुर एक समर्पित शिक्षक थे, जिन्होंने अपने छात्रों और सहकर्मियों के बीच एक आदर्श स्थापित किया। उनकी कर्मठता और शिक्षण में उत्कृष्टता ने महाविद्यालय को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने में योगदान दिया।
महाविद्यालय के बर्सर डॉ. अवधेश प्रसाद यादव ने प्रो. ठाकुर के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके सादगीपूर्ण एवं अनुशासनप्रिय व्यक्तित्व ने सभी को प्रेरित किया। डॉ. विनोद बैठा, डॉ. विकास सिंह, डॉ. अनुरुद्ध सिंह, डॉ. प्रिया नंदन, डा रवि कुमार राम, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. श्रवण कुमार, गंगेश झा, डा कृष्णा सिंह और डॉ. सुभाष कुमार सुमन आदि शिक्षकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक सभा में शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिनमें आनंद शंकर, अभिषेक कुमार, सौरभ सुमन, आयुष कुमार, राम पुकार सहित कई अन्य लोग शामिल थे। सभी ने मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।