Breaking News

बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में 

डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्वयं भ्रमण कर स्थिति का ले रहे हैं जायजा

 

 

बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में

 

 

वरीय अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर स्थिति का कर रहे हैं आकलन

 

दरभंगा  जिलाधिकारी  राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि दरभंगा जिला के किरतपुर प्रखण्ड के आठ (08) पंचायत में तथा गौड़ाबौराम प्रखण्ड के एक से दो वार्ड में बाढ़ का पानी गया है।

उन्होंने कहा किरतपुर प्रखण्ड क्षेत्र के जमालपुर थानान्तर्गत नदी का जलस्तर बाँध के लेवल से डेढ़ से दो फिट ऊपर हो जाने से वहाँ बाँध टूट गया है।

उन्होंने कहा की आवश्यकतानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पॉलिथीन शिट्स वितरण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक रसोई चलाने, मेडिकल टीम, पशु चिकित्सक को कैंप करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। जिला प्रशासन पूरी तरह अर्लट है।

उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित प्रखण्डों में बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच वितरण हेतु ड्राई राशन/फूड पैकेट तैयार करने के लिए जिला स्तर पर सूखा राहत कोषांग बनाया गया है।

उन्होनें कहा कि सूखा राहत पैकेट में 2.50 किलोग्राम चूड़ा, 01 किलोग्राम चना, 500 ग्राम चीनी/गुड़, 01 अदद् माचीस, 6 अदद मोमबत्ती एवं 02 पैकेट ओ.आर.एस. दिया जा रहा है।

वहीं फूड पैकेट में 05 किलोग्राम चावल, 01 किलोग्राम, 02 किलोग्राम आलू, 1/2 किलोग्राम नमक तथा हल्दी का छोटा पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …