डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्वयं भ्रमण कर स्थिति का ले रहे हैं जायजा
बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में
वरीय अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर स्थिति का कर रहे हैं आकलन
दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि दरभंगा जिला के किरतपुर प्रखण्ड के आठ (08) पंचायत में तथा गौड़ाबौराम प्रखण्ड के एक से दो वार्ड में बाढ़ का पानी गया है।
उन्होंने कहा किरतपुर प्रखण्ड क्षेत्र के जमालपुर थानान्तर्गत नदी का जलस्तर बाँध के लेवल से डेढ़ से दो फिट ऊपर हो जाने से वहाँ बाँध टूट गया है।
उन्होंने कहा की आवश्यकतानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पॉलिथीन शिट्स वितरण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक रसोई चलाने, मेडिकल टीम, पशु चिकित्सक को कैंप करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। जिला प्रशासन पूरी तरह अर्लट है।
उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित प्रखण्डों में बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच वितरण हेतु ड्राई राशन/फूड पैकेट तैयार करने के लिए जिला स्तर पर सूखा राहत कोषांग बनाया गया है।
उन्होनें कहा कि सूखा राहत पैकेट में 2.50 किलोग्राम चूड़ा, 01 किलोग्राम चना, 500 ग्राम चीनी/गुड़, 01 अदद् माचीस, 6 अदद मोमबत्ती एवं 02 पैकेट ओ.आर.एस. दिया जा रहा है।
वहीं फूड पैकेट में 05 किलोग्राम चावल, 01 किलोग्राम, 02 किलोग्राम आलू, 1/2 किलोग्राम नमक तथा हल्दी का छोटा पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है।