Breaking News

भारतीय डाकघर का 170 वां स्थापना वर्ष हुआ पूरा • 1 अक्टूबर 1854 में भारतीय डाकघर का स्थापना हुआ था

भारतीय डाकघर के लिए बहुत खुशनुमा दिन है 1 अक्टूबर 1854 में भारतीय डाकघर का स्थापना हुआ था 170 वर्ष पूर्व भारत सरकार की बहुत पुरानी संस्थान है।

 

यह संस्थान डाक सेवा, जनसेवा में काम कर रही है । डाकघर में मनी ऑर्डर, इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर निर्यात केंद्र,बचत खाता मासिक जमा खाता सीनियर सिटीजन खाता महिला सम्मान खाता सुकन्या खाता पीएलआई / आरपीएलआई न्यू पेंशन स्कीम पार्सल हब प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा जन सेवा के लिए तत्पर रहता है हम सभी कर्मचारियों एवं दरभंगा के तमाम जनता को हम और हमारा टीम घर-घर तक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं इस मौके पर दरभंगा प्रधान डाकघर के जनसंपर्क निरीक्षक दिलीप कुमार पासवान एवं अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रमंडलीय मंत्री सह प्रांतीय सहायक मंत्री राज किशोर सहनी और राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ डाकिया एवं एसटीएस के मिथिलेश यादव, राजेश कुमार ने सभी कर्मियों एवं जनता को डाकघर की 170 वर्ष गांठ पर बहुत-बहुत बधाई और डाक विभाग की उज्जल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …