10 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष भाकपा-माले दरभंगा महानगर इकाई का एकदिवसीय धरना संपन्न हुआ।
गरीबों का खून चूसने वाला स्मार्ट मीटर नहीं चलेगा, सभी शहरी भूमिहीन गरीबों को जमीन व पक्का मकान देना होगा – भाकपा माले
दरभंगा :- गरीबों का खून चूसने वाला स्मार्ट मीटर नहीं चलेगा, सभी शहरी भूमिहीन गरीबों को जमीन व पक्का मकान देना होगा नारों के साथ भाकपा माले दरभंगा महानगर इकाई द्वारा 10 सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं नें डीएम के समक्ष धरना आयोजित किया।
धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले नेताओं नें कहां कि भाकपा – माले का हक दो-वादा निभाओ राज्यस्तरीय अभियान पूरे बिहार के प्रखण्ड और जिला मुख्यालय पर जनता के जनमुद्दों को लेकर प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दरभंगा भाकपा माले महानगर इकाई के बैनर तले एकदिवसीय धरना आयोजित है। इस धरना में दरभंगा शहर के मेहनतकश गरीब-मजदूर अपने जीवन से जुड़ें मुद्दों को लेकर मांगपत्र जिलाधिकारी के समक्ष समर्पित करने के लिए इक्क्ठा हुए है।
जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र व राज्य की मोदी-नीतीश सरकार से मांग करते हैं कि मोदी-नीतीश फर्जी घोषणा करना बंद करें। गरीबों से वादा खिलाफ़ी नहीं चलेगा। सभी गरीबों को राज्य सरकार के घोषणानुसार तमाम भूमिहीन, आवासहीन शहरी गरीबों को पक्का मकान एवं रोजगार करने के लिए दो लाख रूपए कि राशि उपलब्ध कराया जाएं। स्मार्ट मीटर के खिलाफ जनता में काफ़ी आक्रोश है। हमारी पार्टी गरीबों के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं करेगी। किसी भी कीमत पर गरीबों का खून चूसने वाला स्मार्ट मीटर नहीं चलेगा। नीतीश जी अविलम्ब स्मार्ट मीटर योजना वापस ले नहीं तो आनेवाले दिनों में भाकपा माले जनआंदोलन तेज करेगा। अंत में भाकपा माले नेताओं नें जिलाधिकारी के समक्ष 10 सूत्री मांगों को उनके कार्यालय में सौंपा।
धरना का नेतृत्व कामेश्वर पासवान, योगेंद्र राम, रंजन सिंह, उपेंद्र राम अवधेश सिंह, मो. मोजीम ने किया एवं इसमे विजय कुमार ठाकुर, गंगा विष्णु यादव, बसंती कुमारी, जयशंकर कुमार सहित दर्जानों लोग शामिल हुए