Breaking News

• साधारण दिखने वाले असाधारण व्यक्ति थे गाँधी व शास्त्री: प्रो दिलीप कुमार चौधरी  • दिवस विशेष पर एनसीसी के कैडेट्स ने किया पौधरोपण 

साधारण दिखने वाले असाधारण व्यक्ति थे गाँधी व शास्त्री: प्रो दिलीप कुमार चौधरी

 

दिवस विशेष पर एनसीसी के कैडेट्स ने किया पौधरोपण

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने दोनों नेताओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री में एक बात की समानता थी कि इन दोनों ही नेताओं को शांति, अहिंसा और देश के आजादी के प्रति गहरा लगाव था। इन दोनों के विचारों ने न सिर्फ हमारे देश का अभूतपूर्व मार्गदर्शन किया, बल्कि पूरे विश्व को भी अहिंसा की राह दिखाई । गाँधी व शास्त्री एक साधारण से दिखने वाले असाधारण व्यक्ति थे । जिन्होंने अपने अहिंसावादी सोच और सिद्धांतों से पूरे देश की सत्ता बदल दी थी ।

उन्होंने कहा कि गांधी ने जहां संपूर्ण विश्व को शांति व अहिंसा का पाठ पढ़ाया वहीं, शास्त्री जी एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने युद्ध की स्थिति में भी देश के अंदर शांति व्यवस्था को बनाये रखने में कामयाबी हासिल कर अद्वितीय नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। प्रधानमंत्री के रूप में उनका एक मात्र लक्ष्य भारत को धर्मनिरपेक्ष और मिश्रित अर्थव्यवस्था के साथ एक लोकतांत्रिक देश बनाना था, जिसके लिए किये गये उनके प्रयासों को लोग आज भी याद करते हैं। अपनी नितीयों के अलावा उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के रुप में जाना जाता है, जिनका भारत के विकास के लिए लिये गये महत्वपूर्ण फैसलों में अहम योगदान है। उन्होंने देश में उत्पन्न हुए खाद्य संकटो और आकाल की स्थिति का भी बहुत ही अच्छे तरीके से सामना किया और देश का स्वाभिमान बनाये रखा।

जयंती समारोह में दोनों महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने उपरांत 1/8 कंपनी एनसीसी एवं महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के द्वारा ‘एक कैडेट, एक वृक्ष’ कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। मौके पर मौजूद सूबेदार मेजर मदन तमांग ने पेड़ की तुलना मां से करते हुए कहा कि मां और पेड़ हमें निःस्वर्थ भाव से फल देते हैं। एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट अभय सिंह ने कहा कि आज बढ़ती जनसंख्या के कारण भारी मात्रा में पेड़ों का कटाव किया जा रहा है। जिसके कारण वातावरण असंतुलित हो रहा है। वृक्ष कटाव के कारण वर्षा भी कम हो रही है। जिसके कारण लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। प्रधानाचार्य ने पौधारोपण के लिए कैडेट्स को प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में पूर्व कैडेट सुशील कुमार, प्रशिक्षु जेसीओ जितेंद्र सिंह, हवलदार कुलदीप सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर विपिन कुमार अंडर ऑफिसर मोहित कुमार, सार्जेंट अक्षित कुमार आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …