फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च
दरभंगा
वामपंथी दल सी पी आई, सीपीएम, सीपीआई(एम एल) की संयुक्त बैठक भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक की शुरुआत सीपीएम महासचिव कॉमरेड सीताराम येंचूरी को श्रद्धांजलि देकर शुरुआत की गई।
बैठक में सीपीआई जिला सचिव नारायण जी झा, सीपीएम जिला कमिटी सदस्य गोपाल ठाकुर, भाकपा(माले) के प्रिंस राज सहित कई लोग शामिल थे।
बैठक को संबोधित करते हुए वामपंथी नेताओ ने कहा कि 7 अक्तूबर 2024 को फिलिस्तीन पर लगातार जारी इजरायली हमले के एक साल पूरे हो रहे है।अब तक 42 हजार से ज्यादा बेगुनाह की जाने जा चुकी है और करीब एक लाख घायल है।
अमरीका समेत अन्य साम्राज्यवादी देशों की मदद से ‘आत्मरक्षा’ के नाम पर किया जा रहा यह एक खुला जनसंहार है. एक समूचे देश के वजूद को मिटा देने की कोशिश है। युद्ध व मानवाधिकार से जुड़े तमाम अंतरराष्ट्रीय नियम , मान्यताएं व शांति अपील की धज्जियां उड़ती रही हैं। अब पेजर और संचार के अन्य तकनीक का भयानक इस्तेमाल करते हुए इजरायल ने लेबनान तक इस हमले का विस्तार कर दिया है। कुल मिलाकर जुल्म और अन्याय के एक भयानक दौर के हम गवाह हैं।
ऐसे में दुनिया भर में लाखों लोग सड़कों पर आकर न सिर्फ़ इसका विरोध करते हुए तत्काल शांति की मांग करते रहे हैं बल्कि अपनी सरकारों पर फिलिस्तीनी अवाम के पक्ष में खड़े होने का दबाव भी बनाते रहे हैं।
वाम दलों ने पूरी ताकत से सड़कों पर उतरकर इस ज़ुल्म का विरोध दर्ज करते हुए इसे तत्काल रोकने की मांग करने का देशव्यापी आह्वान किया है। साथ ही मोदी सरकार से यह मांग किया है कि इजरायल को हथियारों के निर्यात पर फौरन रोक लगाई जाए और शांति प्रक्रिया की हिमायत की जाए जिससे आज़ाद फिलिस्तीन अस्तित्व में आ सके।