एनडीआरएफ* के मोटर वोट से किरतपुर के *सुदूरवर्ती* क्षेत्र में किया जा रहा राहत सामग्री का वितरण
मेडिकल कैम्प/चलन्त मेडिकल कैम्प के माध्यम से बाढ़ पीड़ित/स्थानीय लोगों का किया जा रहा निःशुल्क जाँच
दरभंगा जिला पदाधिकारी, दरभंगा के निर्देशानुसार जिले के बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग, दरभंगा द्वारा मेडिकल कैम्प/चलन्त मेडिकल कैम्प के माध्यम से बाढ़ पीड़ित/स्थानीय लोगों को निःशुल्क परामर्श, जाँच एवं दवा दी जा रही है।
जिला प्रशासन द्वारा की जा रही इस कार्य को स्थानीय लोगों ने सराहना की।
वहीं अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल उमेश भारती के नेतृत्व में एनडीआरएफ की मोटर वोट द्वारा किरतपुर प्रखण्ड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया गया।
किरतपुर अंचल के झगरुआ तरवारा पंचायत के कोसी नदी के निकट के 10 वार्ड में बाढ़ राहत सामग्री एनडीआरएफ के बोट एवं मोटर बोट के साथ पहुंचाया गया।
उक्त अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी के साथ गौड़ाबौराम के माननीय विधायक श्रीमती स्वर्णा सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रकाश,भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बेनीपुर आनंद उत्सव अंचलाधिकारी मनीगाछी एवं अंचल के कर्मी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि किरतपुर अंचल के झगरुआ, तरवारा, के पंचायत के लक्ष्मीनिया भलुआहा, सिरनिया अमृतनगर, पकरिया में बाढ़ राहत का वितरण किया गया है /किया जा रहा है।