Breaking News

दरभंगा  जिलाधिकारी  राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक  जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गापूजा को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।     { Ajit कुमार सिंह की रिपोर्ट }

दुर्गापूजा को लेकर जिला शांति समिति की हुई बैठक

 

 

दरभंगा  जिलाधिकारी  राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक  जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गापूजा को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिला शांति समिति के सदस्यों ने दुर्गा पूजा के अवसर पर किए जाने वाले कार्यों एवं विधि व्यवस्था संधारित रखने से संबंधित अपने-अपने विचार दिए। जिसमें सप्तमी से दशमी तक शहर की याता-यात व्यवस्था खासकर मौलागंज, रहमगंज, हसन चौक, कादिराबाद चौराहा एवं बाजार समिति में व्यवस्थित रखने हेतु व्यवस्था करने, अष्टमी से दशमी तक रात्रि में शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने, पंडालों में सीसीटीवी लगवाने, पहली, छठवीं एवं सप्तमी को विभिन्न स्थलों से निकलने वाले कलश यात्रा में महिला बल को प्रतिनियुक्त करने, पंडालों में अग्निशमन की व्यवस्था करने, श्यामा माई मंदिर,हसन चौक पर भारी भीड़ के लिए नियंत्रण की व्यवस्था, पूजा स्थल पर महिला/पुरुष का कतार अलग-अलग हो, डीजे पूर्णतः प्रतिबंध हो आदि शामिल है।

बताया गया कि इस वर्ष 10 अक्टूबर को महासप्तमी प्रतिमा (स्थापना की तिथि) है। वहीं 11 अक्टूबर को महाअष्टमी /महानवमी एवं 12 अक्टूबर 2024 को विजयादशमी है।

शांति समिति के कई सदस्यों ने बताया कि बिजली के तार जो घरों से सटे है, को प्लास्टिक से कवर करवाया जाना आवश्यक है साथ ही बिजली के लटके हुए तार को दुरुस्त करवाने का सुझाव दिया। बताया गया कि जिला स्कूल से नीम चौक के बीच रात्रि में सुनसान रहता है, इसलिए वहां गश्ती की आवश्यकता है।

बैठक में अल्लपट्टी चौक, बंगाली टोला, मजार से नागेंद्र झा कॉलेज मार्ग में भी गश्ती करवाने की माँग की गई।

बैठक में जिला शांति समिति के सभी सदस्यों ने शांति के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न करवाने का भरोसा दिलाया।

शांति समिति के सदस्य ने कहा की पूजा के दौरान पुलिस बल को सादे लिबास में प्रतिनियुक्ति करने हेतु सुझाव दिया।

साथ ही अग्निशमन एवं सीसीटीवी की व्यवस्था पूजा पंडाल को करना होगा।

शांति समिति के सदस्य द्वारा बताया गया कि मिर्जा खान तालाब के समीप छिनतई की घटना ज्यादा होती है। साथ ही पूजा के दौरान महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का सुझाव दिया। मोटरसाइकिल पर ट्रिपल लोडिंग पर ध्यान देने की जरूरत है से अवगत कराया गया।

पूजा स्थल के समीप नगर निगम के माध्यम से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाने हेतु एवं पूजा पंडाल में कचरा संग्रहण हेतु प्लास्टिक डस्टबिन का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि जिला शांति समिति के सदस्य सोशल मीडिया पर अफवाह या दूसरे की भावना आहत करने वाले संदेश पर नजर रखें एवं वैसे संदेश को ग्रुप में डालने के बजाय स्थानीय पदाधिकारी को उपलब्ध करा दें।

शांति समिति को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला शांति समिति के सदस्यों के सुझाव को संबंधित पदाधिकारी द्वारा नोट किया गया है। पार्किंग, लाइटिंग, पानी लीकेज सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हम जानते हैं, महसूस करते हैं की दरभंगा जिले में कोई भी पर्व/त्यौहार हो, विधि व्यवस्था की स्थिति हो, शांति समिति के सभी सदस्य चाहे किसी भी दल के हो, किसी भी वर्ग के हो, वे सबसे ऊपर उठकर शांति की स्थापना को महत्व देते हैं। इस पर जिला के सभी लोगों को गर्व है।

जिला प्रशासन की ओर से जिला शांति समिति के सदस्यों को इस समर्पण के लिए, लगातार किए जा रहे हैं सफल कार्य को लेकर धन्यवाद देता हूँ एवं आभार प्रकट करता हूँ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिला शांति समिति पर, शांतिपूर्ण त्यौहार संपन्न करने के संकल्प पर भरोसा जताते हुए कहा कि नो एंट्री के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में महापौर  अंजुम आरा, उप महापौर  नाजिया हसन, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार,उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार आदि संबंधित पदाधिकारी गण, साथ ही जिले के सम्मानित शांति समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …