हायाघाट में जगह जगह पदयात्रियों का स्वागत,विलासपुर नगर पंचायत को डूब क्षेत्र से बचाने को लेकर जन संवाद।
आगामी विधानसभा सत्र में मिथिला की उपेक्षा का सवाल उठेगा–महबूब आलम
अशोक पेपर मिल एवं अन्य चीनी मिलों_सूता मिल का चालू नहीं होने के लिए केंद्र_राज्य सरकार जिम्मेवार–धीरेंद्र
मिथिला के दलित–गरीबों की दावेदारी के बिना कोई भी बदलाव अधूरा–बैद्यनाथ यादव
दरभंगा / हायाघाट बदलो बिहार न्याय यात्रा 5 वा दिन 100 किलो मीटर की यात्रा तय कर शहर से पंडासराय होते हुए मिर्जापुर चौक पर कॉमरेड लाल लहर के महानायक कॉमरेड हरे राम पासवान के स्मारक माल्यार्पण करते है देकुली, चंदनपट्टी, देवी पुर, अशोक पेपर मिल, अकरहा होते हुए देर शाम बिलासपुर गांव पहुंचा जहां नगर पंचायत के लोगों ने माले नेता मोहम्मद लालू के नेतृत्व में यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा किहायाघाट का बिलासपुर क्षेत्र डूब क्षेत्र बना हुआ है। जीतने भी लोग चुनाव जीतकर जाते है उन लोगों को बिलासपुर के बिकास की चिंता नहीं है।
वही आगे श्री झा ने कहा कि हायाघाट विधानसभा का सबसे प्रमुख सवाल अशोक पेपर मिल को चालू करने का सवाल है। मिथिलांचल के अंदर सभी तरह के उद्योग बंद परे हुए है कई सालों से भाजपा – जदयू की सरकार है लेकिन आजतक उद्योग को चालू करने को लेकर सरकार के अंदर कोई रुचि नहीं है। आज मिल बंद होने से हजारों मजदूर मिथिला एरिया से बाहर पलायन को मजबूर होते है। आने वाले समय में इस सवाल को मिथिला के आंदोलन का प्रमुख सवाल बनाया जाएगा।
वही भाकपा(माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि भाजपा – जदयू के शासनकाल में मिथिला लगातार उपेक्षा का शिकार रहा है। सिर्फ रोड पुल पुलिया बनने से विकास संभव नहीं है। मिथिला शिक्षा का केंद्र रहा है लेकिन यह कोई केंद्रीय वि वि नहीं है। मिथिला की उपेक्षा का सवाल आने वाले बिहार विधान सभा सत्र में उठाया जायेगा।
वही भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि आज भी मिथिलांचल में गरीबी वास आवास का सवाल सबसे बड़ा सवाल है। आधी आबादी आज भी सड़क पर रहने को मजबूर है। बिहार के अन्दर गणना हुआ है लेकिन सरकार गणना के रिपोर्ट पर कार्य नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि मिथिला के अंदर दलित – गरीबों की दावेदारी को मजबूत किए बिना मिथिला का विकास अधूरा है।
पदयात्रियों को जगह जगह गरीबों ने एकजुटता दिखाई और स्मार्ट मीटर लगने से घर से बिजली गुल हो गई है ये शिकायत सुनाई और स्थाई रूप से आमदनी नहीं रहने पर रिचार्ज कराने में असमर्थता जताई। आम लोगों ने की पार्टी की तरफ से स्मार्ट मीटर के खिलाफ जो भी में घोषणा होगा हमलोग साथ रहेंगे।
श्री यादव ने 27 अक्टूबर को पटना मिलर स्कूल में न्यायपूर्ण बिहार बनाने के जन सम्मेलन में आने का न्यौता दिया है।
वही इस अवसर पर इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि भाजपा के लोग समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का काम कर रहे है। जिसे मिथिला की जनता सफल नहीं होने देगी और आने वाले समय में मुहतोड़ जवाब देगी।
इस मौके पर राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, शनिचरी देवी, साधना शर्मा, संतोष यादव मोहम्मद लालू, डॉ शोएब, घनश्याम यादव, उमेश साह, विषणाथ पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रिंस राज सहित कई लोग शामिल थे।