लॉरेंस गैंग की ओर से अब पप्पू यादव को मिल रही है धमकी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा दी गई धमकी को संज्ञान में लेते हुए पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह विभाग द्वारा Y श्रेणी की सुरक्षा मांगी पप्पू यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मैं अपने जीवन काल में एक बार बिहार विधान सदस्य तथा 6 बार संसद सदस्य लोकसभा के रूप में निर्वाचित हुआ हूं इस दौरान मुझ पर तथा मेरे परिवार के सदस्य पर हमला हुआ है कई बार नेपाल के माओवादी संगठन सहित कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है मैं ऊपर वाले की कृपा से किसी भी तरह बचता रहा उन्होंने मुख्यमंत्री बिहार सहित गृह सचिव पुलिस महानिदेशक बिहार को भी यह पत्र जारी किया है मेरा दुर्भाग्य है कि किसी ने आज तक इसकी सुधि नहीं लिया आज जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लगातार देश में घटना पर घटना कर रहे हैं मैं एक राजनीतिक व्यक्ति होने के कारण मैं घटना का विरोध किया विरोध करने पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख ने मुझे जान मारने की धमकी मेरे मोबाइल पर दिया है जिसकी कॉपी में सहज उपलब्धता के लिए संलग्न कर रहा हूं इतनी बड़ी जानलेवा धमकी देने के बावजूद मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार के गृह मंत्रालय एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय मेरे सुरक्षा के प्रति निष्क्रिय दिख रही है लगता है मेरी हत्या के बाद ही लोकसभा एवं विधानसभा में शोक संवेदना जताने के लिए ही सक्रिय होंगे