Breaking News

दरभंगा.  सघन मिशन इंद्रधनुष टू टीकाकरण कार्यक्रम का तीसरा चरण तीन से 13 फरवरी तक 11 प्रखंडों में शुरू किया जायेगा. इसके तहत चयनित 289 सत्र स्थानों पर 4362 बच्चे एवं 634 गर्भवती माता को टीकाकृत किया जायेगा।

जिला के 11 प्रखंडों में सघन मिशन इंद्रधनुश टू टीकाकरण का तीसरा चक्र तीन से 13 फरवरी तक
*289 चयनित सत्र स्थलों पर 4362 बच्चों व 634 गर्भवती महिलाओं को किया जायेगा टीकाकृत
*पहले दो चरणो में टीकाकरण का शत- प्रतिशत का लक्ष्य पुर्ण
टीकाकरण के सफल कार्यान्वयन को ले चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मियों को दिया जा चुका प्रशिक्षण
दरभंगा.  सघन मिशन इंद्रधनुष टू टीकाकरण कार्यक्रम का तीसरा चरण तीन से 13 फरवरी तक 11 प्रखंडों में शुरू किया जायेगा. इसके तहत चयनित 289 सत्र स्थानों पर 4362 बच्चे एवं 634 गर्भवती माता को टीकाकृत किया जायेगा.

रिपोर्ट अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

विदित हो कि इसके पूर्व अभियान की सफलता को लेकर चिन्हित सत्र स्थानों पर प्रत्येक घरों में घुम- घुम कर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का सर्वे कर लक्ष्य निर्धारित किया गया है. टीकाकरण का शत- प्रशिशत लक्ष्य निर्धारित करने के लिये संबंधित सभी चिकित्सा पदाधिकारी ,स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी, आशा, एएन्एम का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. साथ ही संबंधित विभागों का सहयोग भी लिया जाएगा. इसे लेकर जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों के बीच प्रखंडों का विभाजन कर सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का दायित्व दिया गया है. टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर प्रत्येक कार्य दिवस के संध्याकालीन प्रभारी सीएस डॉ अनिल कुमार बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे. डॉ कुमार ने बताया कि लक्ष्य के आधार पर चिन्हित सभी बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण के लिये आवश्यक कार्रवाई की गयी है. संबंधित पदाधिकारी व कर्मी को सफल कार्यान्वयन के लिये निर्देश दिया गया है. मौके पर पूर्व सिविल सर्जन डॉ ए एन झा, डीआईओ डॉ ए के मिश्रा, सीडीओ डॉ राजेंद्र चौधरी, डॉ जेपी महतो, एसआरसी दिलीप कुमार झा, एसएमओ डॉ बसवराज, एसएमसी यूनिसेफ शशि कान्त सिंह, ओंकार चन्द्र आदि मौजूद थे.
पहले दो चरणों के टीकाकरण कार्यक्रम में 90 प्रतिशत हुआ आच्छादन
डीआईओ डॉ एके मिश्रा के अनुसार सघन मिशन इंद्रधनुष टू में अभी तक 90 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पुरा कर लिया गया है. टीकाकरण कार्यक्रम 11 प्रखंडों में चलाया जा रहा है. इसमें अलीनगर, बहादुरपुर, सदर, बहेड़ी, बिरौल, हायाघाट, जाले, किरतपुर, मनीगाछी, सिंघवारा, एवं कुशेश्वर स्थान पूर्वी शामिल हैं. इसके अंतर्गत चयनित कूल 289 सत्र स्थलों पर गर्भवती महिलाओं एवं 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो, टीवी, डिप्थीरिया, टेटनस, निमोनिया, हेपेटाइटिस बी, खसरा रूबेला, जैपनीज एन्सेफेलाइटिस, दस्त आदि से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क टीकाकरण चार चरणों में किया जा रहा है. प्रथम चक्र दो से 12 दिसंबर 2019, द्वितीय चक्र 06 से 16 जनवरी 2020 तक चलाया जा चुका है. प्रथम चक्र में 5053 बच्चों एवं 872 गर्भवती महिला, द्वितीय चक्र में 4735 बच्चों एवं 741 गर्भवती महिलाओं को लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत प्रतिरक्षित किया गया है. तीसरे चक्र में शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर पुरी तैयारी कर ली गयी है.

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …