सेवा कुटीर,राम नगर,बहादुरपुर में 33 लाभार्थियों को प्रदान किया गया ट्रैक शूट
दरभंगा जिला के सेवा कुटीर, राम नगर, बहादुरपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डी.पी. सरावगी फाउंडेशन के ट्रस्टी मनमोहन सरावगी एवं प्रतिभा सरावगी द्वारा अनुष्का पंसारी और आयुष पंसारी के सहयोग से सभी आवासित 33 लाभार्थियों को ट्रैक शूट प्रदान किया गया।
साथ ही 02 अन्य ट्रैकसूट आगामी लाभार्थियों के लिए सेवा कुटीर को प्रदान किया गया। इस प्रकार कुल 35 ट्रैकसूट डीपी सरावगी फाउंडेशन द्वारा सेवा कुटीर को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर दरभंगा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक सुश्री नेहा कुमारी और दरभंगा के जिला प्रबंधक सक्षम, गिरीश मोहन शरण भी उपस्थित रहे,जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
ट्रैकसूट के सहयोग दाता अनुष्का पंसारी ने कहा कि वह इस वर्ष दिवाली एवं छठ पर्व जरूरतमंदों के बीच खुशियां बांटकर मानने को इच्छुक थे, जिस सपने को डी.पी. सरावगी फाउंडेशन द्वारा साकार किया गया।
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सुश्री नेहा कुमारी ने सहयोग दाता पंसारी भाई बहनों का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि यह ट्रैकसूट इन लोगों को सर्दियों में काफी राहत पहुंचाने का काम करेगा।
साथ ही आवाहन किया कि हमें अपनी खुशियां मानते वक्त जरूरतमंदों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
कार्यक्रम का उद्देश्य सेवा कुटीर के लाभार्थियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में सहायक सामग्री प्रदान करना था। उपस्थित अधिकारियों ने ट्रैक शूट प्रदान करते हुए लाभार्थियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें जीवन में अनुशासन एवं आत्म-निर्भरता के महत्व के बारे में बताया।
कुल 33 लाभार्थियों को इस अवसर पर ट्रैक शूट दिए गए, जिससे सभी लाभार्थी अत्यधिक उत्साहित थे।
कार्यक्रम का समापन एक प्रेरणादायक संदेश के साथ हुआ, जिसमें सभी लाभार्थियों को अपने जीवन को बेहतर बनाने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।