दरभंगा के पूर्व महापौर बैजयंती खेड़िया ने आज आस्था के महापर्व छठ व्रत का खरना विधि विधान पूर्वक किया। बैजयंती खेड़िया ने कहा कि वह लंबे अरसे से करती आ रहीं हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मे वे बागमती नदी मे जाकर छठ व्रत किया करती थीं परंतु पिछले कुछ वर्षों से बंगलागढ़ स्थित अपने आवासीय परिसर मे अस्थाई जलाशय निर्माण कर इसी भक्ति और श्रद्धा पूर्वक सपरिवार छठ महापर्व मनाते हैं। आज खरना के बाद प्रसाद लेने के लिए मुन्ना खेड़िया , सनी शर्मा, रतन खेड़िया , प्रदीप कन्दोई, सरवन कन्दोई ,नीरज खेड़िया, पिंटू कंदोइ सहित अनेक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।