बाबा राजाराम धनी मंदिर शुभंकरपुर बागमती नदी किनारे उदयमान सूर्य भगवान भास्कर को अर्घ्य देती छठ व्रती रेखा देवी, मुंद्रिका देवी,के पुत्र सुशील कुमार ठाकुर एवं कैलाश सहनी ने भी अर्ध्य दिया। और छठ व्रती को मनीष कुमार,सुरेश सहनी एवं सुनील दत्त ठाकुर,सोनू कुमार,मोनू कुमार आदि ने सहयोग किया। मौके पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के प्रमंडलीय मंत्री सह प्रांतीय सहायक मंत्री राज किशोर सहनी ने दूध अर्पित कर भगवान भास्कर से आराधना किया और ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों एवं मुहल्लावासियों के लिए
सुख,शांति,समृद्धि एवं उन्नति के लिए कामना की। साथ में पंकज कुमार उर्फ लालू,इंद्रदेव सहनी ,पूजा कुमारी, निशा कुमारी, गूंजा कुमारी, मुस्कान कुमारी, असमनी कुमार,साक्षी कुमारी,इशांक सौरभ,नित्यम कुमार आदि मौजूद थे।