• शहरी क्षेत्र में “स्वच्छ-शहर-अभियान” के तहत नगर निगम द्वारा कराया जा रहा साफ-सफाई एवं चुना व ब्लीचिंग का छिड़काव
दरभंगा – राकेश गुप्ता, नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा 13 नवम्बर को दरभंगा के शोभन (AIIMS) का भूमि पूजन, शिलान्यास एवं जन-सभा कार्यक्रम को लेकर दरभंगा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी जगहों पर 10 नवम्बर से 13 नवम्बर तक “स्वच्छ-शहर-अभियान” मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी वार्डो, मुख्य सड़कों एवं चौक-चौराहों पर साफ-सफाई के साथ-साथ चुना-ब्लीचिंग का छिड़काव तीन पालियों पर कराया जा रहा है।
इसके साथ ही सड़कों की विशेष साफ-सफाई एवं सड़क किनारे चुना, ब्लीचिंग से लाईनिंग, आवारा पशुओं को हटाने हेतु पर्याप्त मात्रा में जगह-जगह सफाई कर्मी की व्यवस्था किया गया है तथा रूट-लाईनिंग के आस-पास बिखरे ईंट एवं पत्थर के टुकड़े को हटाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शिवधारा से शोभन तक के लिए जोनल प्रभारी गौतम कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि वरीय पर्यवेक्षक के रूप में सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी निखिल चौरसिया को प्रतिनियुक्त किया गया है।
• लोहिया चौक से एकमी घाट होते हुए शोभन तक के लिए जोन प्रभारी मुन्ना राम को तथा वरीय पर्यवेक्षक में यांत्रिक अभियंता प्रभात कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।
• वार्ड नम्बर – 01 से 05 तक के लिए जोन प्रभारी गौतम कुमार को तथा वरीय पर्यवेक्षक में कनीय अभियंता उदयनाथ झा को प्रतिनियुक्त किया गया है।
• वार्ड नम्बर – 06 से 10 तक के लिए जोन प्रभारी गौतम कुमार को तथा वरीय पर्यवेक्षक में सहायक नगर अभियंता सउद आलम को प्रतिनियुक्त किया गया है।
• वार्ड नम्बर – 11 से 16 तक के लिए जोन प्रभारी गौतम कुमार को तथा वरीय पर्यवेक्षक में स्वास्थ्य प्रभारी श्याम दास को प्रतिनियुक्त किया गया है।
• वार्ड नम्बर – 17 से 21 तक के लिए जोन प्रभारी राकेश कुमार तथा वरीय पर्यवेक्षक में कनीय अभियंता जितेन्द्र कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।
• वार्ड नम्बर – 22 से 26 तक के लिए जोन प्रभारी राकेश कुमार को तथा वरीय पर्यवेक्षक में सहायक अभियंता ज्योति रानी को प्रतिनियुक्त किया गया है।
• वार्ड नम्बर – 27 से 32 तक के लिए जोन प्रभारी राकेश कुमार को तथा वरीय पर्यवेक्षक में सहायक अभियंता अनिमा भारती को प्रतिनियुक्त किया गया है।
• वार्ड नम्बर – 33 से 38 तक के लिए जोन प्रभारी मुन्ना राम को तथा वरीय पर्यवेक्षक में कनीय अभियंता सुनील कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है।
वार्ड नम्बर – 39 से 44 तक के लिए जोन प्रभारी मुन्ना राम को तथा वरीय पर्यवेक्षक में सहायक अभियंता चेतन आनन्द को प्रतिनियुक्त किया गया है।
वार्ड नम्बर – 45 से 48 तक एवं प्रशासनिक क्षेत्र के लिए जोन प्रभारी मुन्ना राम को तथा वरीय पर्यवेक्षक में सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शांति रमण को प्रतिनियुक्त किया गया है।
उन्होंने सभी सफाई अधिदर्शक को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत “स्वच्छ शहर-अभियान” के अन्तर्गत उक्त कार्यों को तीनों पालियों में करवाना सुनिश्चित करेंगे।
नगर आयुक्त द्वारा गोदाम-सह-वाहन प्रभारी को निर्देश दिया गया कि पर्याप्त मात्रा में चूना, ब्लिचिंग इत्यादि जोन प्रभारी/सफाई अधिदर्शक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
यांत्रिक अभियंता को निदेशित किया गया कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी वार्डो, मुख्य मार्गों एवं चौक-चौराहों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे।
नगर आयुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मियों/पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्वयं भम्रणशील रहकर उक्त कार्यो को करवाना सुनिश्चित करेंगे।
• उन्होंने कहा कि उक्त सभी कार्यो के वरीय प्रभार में नगर प्रबंधक, दरभंगा रहेंगे।