Breaking News

बाल दुर्व्यापार की शिकार बच्चियों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं सीतामढ़ी पुलिस की बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी रश्मि, डीएम एवं एसपी ने किया सम्मानित 

बाल दुर्व्यापार की शिकार बच्चियों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं सीतामढ़ी पुलिस की बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी रश्मि, डीएम एवं एसपी ने किया सम्मानित

सीतामढ़ी : देश में बाल दुर्व्यापार लगातार बढ़ रहा है । मानव दुर्व्यापार के शिकार लोगों में नाबालिग बच्चियों एवं बच्चों की संख्या करीब 60 फीसदी होती है । सरकारी आंकड़े बताते है कि हर घंटे एक नाबालिग लड़का या लड़की दुर्व्यपार का शिकार हो जाता है । यानी वह जबरिया मजदूरी , भूखमंगी , वेश्यावृति आदि के लिए खरीदा बेचा जाता है । बिहार की ऐसी ही 15 वर्ष की एक मासूम बच्ची को सीमावर्ती जिला सीतामढ़ी मानव तस्करों द्वारा ट्रैफिकिंग कर लाया गया और वेश्यावृति के लिए उनका दुर्व्यपार कर दिया गया ,जब बच्ची ने इसका विरोध किया तो जबरन गलत कार्य करने के लिए मजबूर कर दिया गया लेकिन सीतामढ़ी पुलिस को सूचना मिलते ही बच्ची को त्वरित कारवाई कर मुक्त करवा लिया गया , इस तरह का बाल दुर्व्यपार किसी और बच्चियों के साथ न हो इसके लिए सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी एवं डीएसपी सह नोडल विशेष किशोर पुलिस इकाई मो. नजीब अनवर के निर्देशन में बाल दुर्व्यापार की शिकार नाबालिग बच्चियों को मुक्त करवाने एवं इस जघन्य अपराध के खिलाफ लोगों को जागरूक करने में सीतामढ़ी पुलिस की सब इंस्पेक्टर रश्मि कुमारी महत्वपूर्ण भूमिका रही है । रश्मि कुमारी कुमारी वर्ष 2021 से सीतामढ़ी जिला के नगर थाना के बाद सोनबरसा थाना में कार्य कर चुकी है एवं वर्तमान में महिला थाना में अपर थानाध्यक्ष सह बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित है ।

वरीय पुलिस उपाधीक्षक सह नोडल विशेष किशोर पुलिस इकाई मो. नजीब अनवर के निर्देशन में बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी के तौर पर काम करने वाली सब इंस्पेक्टर रश्मि कुमारी अपने पूरे दायित्व से ड्यूटी को अंजाम देती हैं, और उसके साथ-साथ एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी उन्होंने ले रखी है, कि वह बाल दुर्व्यपार को बिल्कुल खत्म करके ही मानेगी. दरसअल, सब इंस्पेक्टर रश्मि कुमारी ने नगर थाना में बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी के तौर पर रहते हुए रेड लाइट एरिया में वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में निरंतर बाल दुर्व्यपार की शिकार बच्चियों को मुक्त करवाने हेतु रेस्क्यू अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसका परिणाम रहा की काफी हद तक रेड लाइट एरिया में नाबालिग बच्चियों की तस्करी पर रोक लगा है उन्होंने बाल दुर्व्यपार से कई नाबालिग लड़की को मुक्त करवाकर उनकी जिंदगी को नई दिशा दी . उनका यह सिलसिला थमा नहीं है. वर्तमान में वह महिला थाना में अपर थानाध्यक्ष सह बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी के रूप में कार्य के साथ वह लोगों को बाल दुर्व्यपार, बाल श्रम एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ भी जागरूक करती है । बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी रश्मि कुमारी के द्वारा बाल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य को लेकर इस वर्ष बाल दिवस के अवसर पर एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन ( बचपन बचाओ आंदोलन) एवं प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी रश्मि कुमारी को सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से प्रशंसा पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है । साथ ही जिलाधिकारी रिची पांडेय ने अपने संबोधन में बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी रश्मि कुमारी के कार्यों की प्रशंसा की । गौरतलब है कि बाल दुर्व्यापार जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ लड़ाई जारी है सीतामढ़ी जिला के महिला थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रश्मि कुमारी जैसी पुलिस पदाधिकारी का साहस शोषण के इस अंधेरे परिदृश्य में आशा की किरण बनकर चमकता है महिलाओं एवं लड़कियों के सुरक्षा के लिए रश्मि कुमारी के द्वारा किए जा रहे प्रेरणारूपी कार्य के साथ उनकी कार्य के प्रति उनका समर्पण हमें महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा और भलाई की रक्षा करने और एक ऐसा समाज बनाने के महत्व की याद दिलाता है जहां हर बेटियां, महिलाएं संरक्षित और खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …