Breaking News

सभी मांगों पर लिखित आश्वासन मिलने पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन का आमरण अनशन हुआ समाप्त 

 

सभी मांगों पर लिखित आश्वासन मिलने पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन का आमरण अनशन हुआ समाप्त

 

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा पिछले तीन दिनों से लगातार आमरण अनशन को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी से सफल वार्ता के उपरांत अनशन को खत्म किया गया है।

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के मनीगाछी ईकाई द्वारा रेफरल अस्पताल के नए भवन निर्माण की माँग समेत रेफरल अस्पताल में चापकल की सुविधा,साफ सफाई की समुचित व्यवस्था,शौचालय की व्यवस्था, वाहन पार्किंग की व्यवस्था , अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था समेत अन्य रेफरल अस्पताल संबंधित प्रासंगिक मांग पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी के द्वारा सकारात्मक वार्ता हुई साथ ही पदाधिकारी के आश्वाशन के बाद अनशनकारी रंधीर झा बाबा, अशोक सिंह को प्रखंड विकाश पदाधिकारी,ओर पीएचसी प्रभारी, रेफरल अस्पताल प्रभारी, सिबिल सर्जन के प्रभारी जूस पिला कर अनशन को खत्म किया गया।

अनशन स्थल पर मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि हमारे मांग पर सकारात्मक वार्ता हुई है पदाधिकारी के द्वारा आश्वाशन दिया गया है कि हमारे मांग पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।हमारे सभी मांगों पर पंद्रह दिनों के अंदर धरातल पर काम नहीं दिखाई दिया तो मिथिलावादी नौजवान पुनः उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

हम आम गरीब गुरबों,शोषित वंचितों के हक हुकूक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

वही राष्ट्रीय प्रवक्ता आदित्य मंडल ने कहा लिखित रूप से वार्ता सफल हुआ, और मनिगाछी के समृद्ध विकास के लिए हमारे संगठन एक-एक मुदा को लेकर आने वाले समय में जनता के बीच संघर्ष करने का काम करेगा ।

अनशन स्थल पर मिथिलावादी पार्टी के जिला महासचिव सुमित माउंबेहटिया , विजय श्री टुन्ना,अंकित आजाद,अंकित झा,राजेश मंडल, रमेश बाबा निखिलेश झा(नन्हे),सोनू राज ,राकेश मिश्रा, कमलेश मंडल, संजीव झा, दीपक सहनी, कुंदन भारती, अभिराम कुमार, सोनू पासवान, सुभान, परमानंद यादव, राजीव कुमार मेहता, बैजू माली, लक्ष्मण, कृष्ण आदित्य, जितेश, शंकर, गुड्डू, सैकड़ों सेनानी उपस्थित थे।उपस्थित थे। मेहता,अजय कुमार साहू समेत दर्जनों मिथिलावादी सेनानी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …