सीएम साइंस कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित
सीएम साइंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में वृहस्पतिवार को एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार चौधरी ने फीता काटकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रक्तदान सामाजिक सौहार्द्र का उत्कृष्ट उदाहरण है। क्योंकि रक्त किसी जाति, धर्म या अन्य विभेद से परे होता है। स्वास्थ्य लाभ के लिए यह किसी के द्वारा किसी को प्रदान किया जाता है, जिसमें जाति और धर्म कोई मायने नहीं रखता है।
इस रक्तदान शिविर में तकरीबन एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपना रक्तदान किया। जिसमें मो. आशु, कंचन कुमारी, सानिया परवीन, आरफा नेयाज, प्रिंस प्रभात, ज्योति कुमारी, राहुल कुमार, बिपुल कुमार, शौर्य कुमार, विकास कुमार, गुलफशाँ परवीन, सुधांशु कुमार और मोनिका नवीन प्रमुख थे।
इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और डोनर कार्ड सहित उपहार प्रदान किए गये।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डा सत्येन्द्र कुमार झा के निर्देशन में शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मौके पर महाविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की सकारात्मक उपस्थिति रही।