Breaking News

दरभंगा मे किया गया इंट्रा सर्कल हब (ICH) का शुभारंभ  

 

दरभंगा मे किया गया इंट्रा सर्कल हब (ICH) का शुभारंभ

रेल मेल सेवा , दरभंगा जंक्शन के परिसर मे  मनोज कुमार, डाक महाध्यक्ष, पूर्वी प्रक्षेत्र, भागलपुर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर इंट्रा सर्कल हब दरभंगा का विधिवत उदघाटन किया गया I कार्यक्रम की जानकारी देते हुये डाक महाध्यक्ष ने कहा की डाक विभाग द्वारा किए जा रहे आधुनिक परिवर्तन के क्रम मे ICH की व्यवस्था की गयी है जिसमे दरभंगा जिला का भी चयन किया गया है और इससे लगभग 4 जिलों को डाक वितरण मे ऐतिहासिक गति की प्राप्ति होगी तथा लगभग 8 से 10 हजार पत्र, पार्सल व अन्य वितरण की वस्तुओं का प्रतिदिन हैंडिलिंग संभव हो पाएगा I आए दोनों डाक विभाग नए नए परिवर्तन संग सेवा के क्षेत्र मे और अधिक सुदृढ़ता लाने हेतु कार्यरत है और आम जन को ना केवल डाक से जुड़ी सेवा अपितु बैंकिंग, बीमा, आधार , पासपोर्ट , मीडिया पोस्ट , डाक निर्यात केंद्र, आदि बेहतर सेवाए उपलब्ध करवा रहा है तथा पारंपरिक सेवाओं को और बेहतर करने के के लिए प्रतिबद्ध है I

मौके पर  संजीव शरण सुमन, डाक अधीक्षक दरभंगा,  अरुण कुमार मण्डल ,अधीक्षक , RMS,  मनोज कुमार, स्टेशन अधीक्षक, दरभंगा जंक्शन, व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Check Also

10 दिसम्बर को ए.डी.आर.-सह- मध्यस्थता केन्द्र, दरभंगा में मनाया जाएगा मानव अधिकार दिवस 

🔊 Listen to this 10 दिसम्बर को ए.डी.आर.-सह- मध्यस्थता केन्द्र, दरभंगा में मनाया जाएगा मानव …