Breaking News

लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ”राष्ट्रीय अभियान’नई चेतना’ 3.0”के सफल क्रियान्वयन हेतु सेमीनार 

 

लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ”राष्ट्रीय अभियान’नई चेतना’ 3.0”के सफल क्रियान्वयन हेतु सेमीनार

 

 

दरभंगा जिला के समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय में श्रीमती चाँदनी सिंह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह नोडल-पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्षता में “लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ” राष्ट्रीय अभियान ‘नई चेतना’ 3.0” के सफल क्रियान्वयन हेतु सेमीनार का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा यह राष्ट्रीय अभियान 25 नवंबर 2024 को शुरू किया गया और यह इस वर्ष 23 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगा।

‘नई चेतना’ (3.0) के उद्देश्यों में लिंग आधारित हिंसा के सभी रूपों के बारे में जागरूकता बढ़ाना,समुदायों को बोलने और कार्रवाई की मांग करने के लिए प्रोत्साहित करना,समय पर सहायता के लिए सहायता प्रणालियों तक पहुँच प्रदान करना और स्थानीय संस्थानों को हिंसा के खिलाफ निर्णायक रूप से कार्य करने के लिए सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया गया है ।

“लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ सभी विभागों एवं सभी लोग को मिलकर एक साथ काम करने की आवश्यकता है । केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लैंगिक समानता के लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनायें चलायी जा रही है। हालांकि,इन प्रयासों के बावजूद रहने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों में से एक लिंग आधारित हिंसा है,जो महिलाओं, लड़कियों और लिंग-विविध व्यक्तियों के आत्म-विकास, कल्याण और सम्मान को कमजोर करती है।

 

उन्होंने कहा कि लिंग आधारित हिंसा एक वैश्विक संकट है,यह एक ऐसा मुद्दा जो अत्यंत ही संवेदनशील है I

हिंसा का सामना करने वाली महिलाओं में से केवल एक छोटी प्रतिशत ही सहायता मांगती हैं । उन्होंने कहा कि लिंग आधारित हिंसा को समाप्त किया जाना चाहिए तथा सभी महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक समावेशन के लिए समान अवसर मिलना चाहिए ।

उन्होंने आगे बताया कि “नई चेतना 3.0” अभियान को सफल बनाने हेतु सभी विभाग खासकर शिक्षा,ग्रामीण विकास, सूचना एवं जन-संपर्क, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, पंचायती राज, कला संस्कृति एवं युवा, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण और स्वास्थ्य विभाग को मिल कर कार्य करना होगा।

इस अवसर पर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को लिंग आधारित हिंसा से सम्बंधित जागरूकता अभियान का आयोजन करने का निदेश दिया गया I

सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों ने “लिंग आधारित हिंसा” के प्रति अपने-अपने विचार व्यक्त किये I बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,गौड़ाबौराम सुशील कुमार साह द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा विशेष प्रयासों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया गया है I उदाहरण स्वरुप बिहार सरकार द्वारा पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है,जिससे महिलाएं सशक्त हुई हैं I

सेमीनार के दौरान जिला मिशन समन्वयक ऋषि कुमार द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये महत्वपूर्ण सन्देश जिसमे मिशन शक्ति योजना अंतर्गत संचालित संकल्प : जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ़ वीमेन ,वन स्टॉप सेंटर ,पालनाघर ,शक्ति सदन ,सखी निवास, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, योजना की जानकारी को विडियो के माध्यम से प्रसारित किया गया।

केंद्र प्रशासक अजमतुन निशा ने बताया कि लिंग आधारित हिंसा अधिकांशत महिलाये व किशोरीयों के साथ घटित हो रहा है । लिंग आधारित हिंसा गर्भ में पल रहे भ्रूण से ही शुरू हो रहा है जो क़ानूनी तौर पर अपराध है,इसके अलावा उन्होंने महिला व किशोरीयों के सुरक्षा ,संरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु संचालित योजनओं के बारे में जानकारी दी। महिला से सम्बंधित शिकायत अथवा सहायता हेतु महिला हेल्प लाइन 181 संचालित है।

मौके पर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,जिला परियोजना प्रबंधक जयवंती सिन्हा,लैंगिक विशेषज्ञ गोविन्द कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता रंजू कुमारी,पैनल अधिवक्ता बेबी सरोज,मल्टी पर्पस स्टाफ महावीर पासवान,समेत कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे।

 

Check Also

10 दिसम्बर को ए.डी.आर.-सह- मध्यस्थता केन्द्र, दरभंगा में मनाया जाएगा मानव अधिकार दिवस 

🔊 Listen to this 10 दिसम्बर को ए.डी.आर.-सह- मध्यस्थता केन्द्र, दरभंगा में मनाया जाएगा मानव …