दरभंगा मारवाड़ी महाविद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ० श्याम चंद्रगुप्त के अध्यक्षता में स्वर्गीय ललित बाबू के जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
इस

अवसर पर स्वर्गीय ललित बाबू के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० श्याम चंद्रगुप्त ने कहा कि स्वर्गीय ललित बाबू भले ही आज हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचार सदैव हम लोग और हमारे समाज को प्रेरणा देने का काम करते रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ललित बाबू शोषित एवं वंचित समाज के उद्धारक थे,युवाओं को रोजगार देने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता थी। शोषित,वंचित एवं पिछड़ों के सम्मान के उत्थान के संवाहक थे। साथ ही उन्होंने कहा की देश के रेलमंत्री के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले ललित नारायण मिश्र के किए गए विकास से कोई बड़ी लकीर नहीं खींची जा सकी।
वही कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ०अवधेश प्रसाद यादव ने कहा की स्वर्गीय ललित बाबू ने पूरे देश में कई अवसरों पर बिहार के साथ-साथ मिथिलांचल का गौरव बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र में रेलवे के विकास में उनका अमूल्य योगदान है। कोसी-मिथिलांचल में रेल की सुविधा ललित बाबू की ही देन है। आम लोगों के बीच उनकी पहचान एक सरल और सुलभ राजनेता के रूप में थी। ललित बाबू के विकास के लिए दिए गए योगदान और बलिदान को बिहार वासी कभी नहीं भूल सकते।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरीय शिक्षक डॉ० एस०के० गुप्ता,डॉ०अमरेंद्र कुमार झा,डॉ० अमित कुमार सिंह,डॉ०अनिल बिहारी वर्मा,डॉ०सोनू राम शंकर,डॉ०अंकित कुमार सिंह,डॉ०अनिरुद्ध सिंह,डॉ० सोनी कुमारी,डॉ०संजय कुमार,डॉ०सुनीता कुमारी, शिक्षक संघ के सचिव डॉ अरविंद कुमार झा,वरीय स्वयंसेवक मुकेश कुमार झा ने स्वर्गीय ललित बाबू के जीवनी पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal