• बाबा साहेब आंबेडकर कोअपमान के खिलाफ अमित शाह का हुआ पुतला दहन।
• बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान : माले
• संविधान निर्माता का अपमान करने वाले गृह मंत्री को बर्खास्त करे : आइसा
दरभंगा भाकपा(माले) – आइसा के राष्ट्रव्यापी आवाहन पर संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर को गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर्पूरी चौक पर किया गया।

इस अवसर पर आइसा महा सचिव प्रसेनजीत कुमार, भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, प्रो सुरेंद्र प्रसाद सुमन, प्रो रामबाबू आर्य, रंजीत राम, मयंक कुमार, शिवन यादव, देवेंद्र कुमार,ओणम सिंह, सबा रौशनी, रिजवान आजाद, रंजन प्रसाद सिंह, इंद्रजीत कुमार, कन्हैया कुमार, संजय कुमार साह, सुभाष कुमार पासवान, विपिन कुमार, प्रिंस राज, सहित कई लोग शामिल थे।
कर्पूरी चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माले व आइसा नेता ने कहा कि संविधान दिवस पर चर्चा में भाजपा आरएसएस मनुस्मृति का ही उल्लेख किया है। लोकसभा चुनाव में 400 पर की बात करते थे लेकिन जनता ने उन्हें सत्ता के नीचे रखकर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया लेकिन फिर भी आज सदन में बाबा साहब पर आशब्द का प्रयोग कर यह साबित कर दिया है संविधान और तिरंगा को वह नहीं मानते है। आजादी की लड़ाई में माफी मांगने वाली आरएसएस और भाजपा मनुस्मृति को ही संविधान मानती है जिस तरह से देश में दलित गरीब अल्पसंख्यक को पर हमले तेज कर नफरत से सता चलाना चाहते है वह आज सदन में ही अमित शाह साबित कर दिया समाजवादी धर्मनिरपेक्ष प्रस्तावना से ही हटाने की 2014 से ही यह सरकार लगी हुई है देश के न्याय पसन्द लोग आज भी संविधान पर विश्वास रखते हैं और बाबा साहब की संविधान से मिला अधिकार जिसे आज भाजपा खत्म करने की पूरी साजिश कर रहा है।
वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर को अपमानित करने वाले गृह मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal