23 दिसम्बर को जॉब कैम्प का होगा आयोजन

दरभंगा, श्रम संसाधन विभाग,बिहार सरकार पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 23 दिसम्बर 2024 (सोमवार) को संयुक्त श्रम भवन (रामनगर आई.टी.आई के निकट) लहेरियासराय, दरभंगा के कार्यालय परिसर में PRERNA GROUP. द्वारा 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक जॉब कैम्प का आयोजन होगा।
उक्त जॉब कैम्प में SEWING MACHINE OPERATOR, SITE SUPERVISOR के लिए कुल 508 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही जिसमें 10th, 12th, इलेक्ट्रीकल डिप्लोमा एवं बी.टेक उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी,अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित है। कम्पनी द्वारा अभ्यर्थी को 12000 से 14789 रूपये प्रतिमाह सहित मुफ्त आवास दिया जाएगा।
*नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को बिहार,त्रिपुरा, नागालैंड और बंगलुरू में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।* इसलिए आप सभी वांछित अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है कि जॉब कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावे।
जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से व इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते है। साथ ही साथ वांछित अभ्यर्थी इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अपना बायो डाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो-05, आधार कार्ड,पेन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ अवश्य लाएगें।
नोटः जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal