• भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित
• इस अवधि में राजकीय समारोह का नहीं होगा आयोजन।
दरभंगा – मुख्य सचिव, बिहार अमृत लाल मीणा द्वारा सभी जिला पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त सूचना के अनुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह का निधन एम्स, नई दिल्ली में 26 दिसम्बर 2024 को हो गया है।
उन्होंने कहा कि दु:खद संवेदना के इस क्षण में राज्य सरकार द्वारा स्वर्गीय डॉ.मनमोहन सिंह के सम्मान में 26 दिसम्बर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक कुल 07 दिनों का राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में राजकीय शोक की अवधि में राष्ट्रीय ध्वज उन सभी भवनों पर आधा झुका रहेगा, जहाँ नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। साथ ही इस अवधि में कोई राजकीय समारोह एवं सरकारी मनोरंजन से संबंधित कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal