दरभंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा पारा विधिक स्वयंसेवकों के चयन हेतु उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया।
• जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने बताया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल के लिए 100 पारा विधिक स्वयंसेवकों का चयन किया जाना है।

साथ ही बेनीपुर एवं बिरौल अनुमंडल के लिए पचास-पचास स्वयंसेवकों को चयनित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विज्ञापित पद पर चयन हेतु कुल 329 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका साक्षात्कार चयन समिति द्वारा लिया गया ।
• चयन समिति में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी,प्राधिकार सचिव श्री रंजन देव एवं सिविल जज जूनियर डिविजन मोहिनी कुमारी मौजूद थे।
• सचिव श्री देव ने कहा कि चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद वे अपने समाज के गरीब,कमजोर एवं वंचित वर्गों के लोगों को निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने में सहयोग करेंगे।
• स्वयंसेवकों के चयन से ग्रामीण स्तर पर विधिक सहायता चाहने वालों को त्वरित न्याय मिलने में काफी सुविधा होगी। साथ ही इसके अलावा ये आम नागरिकों को जागरूक करते हुए नालसा योजनाओं के साथ साथ सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देंगे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal