Breaking News

नवोदय विद्यालय रांटी__मधुबनी परीक्षा पर चर्चा सहित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में इंडियन पब्लिक स्कूल की छात्रा रही प्रथम स्थान पर

नवोदय विद्यालय रांटी__मधुबनी

 

परीक्षा पर चर्चा सहित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में इंडियन पब्लिक स्कूल की छात्रा रही प्रथम स्थान पर

 

सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर नवोदय विद्यालय स्थित प्रतियोगिता आयोजित

नवोदय विद्यालय समिति के निर्देश पर जवाहर नवोदय विद्यालय राँटी प्रांगण में सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती का आयोजन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर मनाया गया। यह जानकारी विद्यालय के ई सी पी कृष्णकांत ने विज्ञप्ति जारी कर दी हैं। परीक्षा पर चर्चा एवं उक्त प्रतियोगिता में इंडियन पब्लिक स्कूल, व्हाट्सन हाई स्कूल, पोल स्टार, मनमोहन हाई स्कूल, सूरी हाई स्कूल एवं रीजनल सैकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में इंडियन पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रतिज्ञा संयुक्ता ने 25 में 25 अंक प्राप्त पर पहले स्थान पर रहीं। वहीं नवोदय विद्यालय मधुबनी की स्मृति एवं एकता ने 25 में 24 अंक प्राप्त कर द्वितिय स्थान पर रहीं। जबकि तृतीय स्थान लाने वाले पोल स्टार सहित अन्य विद्यालय के छात्र रहें। इस अवसर पर स्वाधीनता संग्राम के अमर बलिदानियों के विषय पर छात्रों के बीच व्यापक रूप से प्रकाश डाला गया। साथ ही देश प्रेम एवं बलिदान की भावना से अवगत कराया गया। प्रभारी प्राचार्य एस एफ अहमद ने कहा कि बचपन बीतते ही जब हम छात्र जीवन में प्रवेश करते हैं तभी से अच्छे व सच्चे नागरिकों के गुणों का सृजन हो जाना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एम के पांडेय, एस के पांडेय, बी नारायण, कृतार्थ शंकर पाठक ,अब्दुल्लाह मज़हरुद्दीन, आर रंजन, ए के सिंह, सूरज सिंह, सुशील कुमार एवं कृष्णकांत भी मौजूद रहें।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …