मारवाड़ी महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन
दुनिया ने गणतंत्र का पाठ सबसे पहले भारत के वैशाली महाजनपद से सीखा – डॉ. विनोद बैठा

मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा में 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके बाद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद बैठा ने उपस्थित शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
अपने संबोधन में डॉ. बैठा ने भारतीय संविधान के ऐतिहासिक और वैश्विक महत्त्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में गणतंत्र का पहला उदाहरण भारत के वैशाली महाजनपद में देखा गया था, जो लोकतांत्रिक परंपराओं का आदर्श केंद्र था। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में निर्मित संविधान को अपनाया, जिसने भारत को एक गणराज्य के रूप में नई पहचान दी।
डॉ. बैठा ने छात्रों को अपने अध्ययन और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में निरंतर भागीदारी के माध्यम से समग्र विकास की प्रेरणा दी। साथ ही, उन्होंने महाविद्यालय में बीते वर्ष में हुई शैक्षणिक उपलब्धियों और वर्तमान में चल रहे भवन निर्माण व महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एनएसएस द्वारा आयोजित महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। विशेष रूप से आदित्य कुमार मिश्र, अमन कुमार, चंदन कुमार, शिवम कुमार, दिव्यांश श्री, नंदिनी कुमारी और सूरज कुमार आदि को पदक प्रदान कर उनकी प्रतिभा को सराहा गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों में डॉ. अवधेश प्रसाद यादव, डॉ. एस. के. गुप्ता, डॉ. सी. पी. शाहू, डॉ. सुभाष कुमार सुमन, डॉ. अरविंद झा, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. विकास सिंह, डॉ. अनुरुद्ध सिंह, गंगेश कुमार झा, डॉ. शकील अख़्तर, डॉ. प्रिया नंदन, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. बी. डी. मोची, डॉ. रवि कुमार राम, डॉ. श्यामानंद चौधरी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. निर्मल कुमारी, डॉ. गोपाल ठाकुर, डॉ. कृष्णा सिंह, डॉ. धीरज चौधरी, डॉ. हेमंत कुमार ठाकुर, डॉ. एम. एच. खान और डॉ. अनीता परमानंद समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त, प्रयोगशाला पथ प्रदर्शक डा संजय कुमार, डा अमरेंद्र झा, डा अनीता सिन्हा, डा अनिल बिहारी वर्मा, शिक्षकेतर कर्मचारी जैसे आनंद शंकर, विजय कुमार, पुकार, ब्रजधर, सीताराम, भारती, सोहन, अभिव्रत और आयुष सहित पूर्व शिक्षक डॉ. कन्हैया जी झा एवं पूर्व कर्मचारी डॉ. आमोद नारायण सिंह व यशवीर ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। गणतंत्र दिवस के इस भव्य आयोजन ने सभी को भारतीय लोकतंत्र की महान परंपराओं और संविधान की महत्ता को समझने के लिए प्रेरित किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal