सीएम साइंस कॉलेज के शिक्षकों व कर्मियों ने किया प्रो दिलीप कुमार चौधरी का अभिनंदन
सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी के तीसरे साल का कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। महाविद्यालय परिवार की ओर से रसायन विभाग के शिक्षक डा विश्व दीपक त्रिपाठी, भौतिकी विभाग के शिक्षक डा अजय कुमार ठाकुर एवं आईक्यूएसी सहायक प्रवीण कुमार झा ने उन्हें मिथिला की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप पाग, चादर, पुष्पगुच्छ एवं उपहार प्रदान कर अभिनंदन किया गया। मौके पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रधानाचार्य को उनके कार्यकाल का लगातार तीसरा साल पूरा होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस मौके पर विश्वविद्यालय द्वारा उनके पूर्व के प्रभार को बरकरार रखते हुए उन्हें पीजी रसायन विभागाध्यक्ष एवं विज्ञान संकाय के डीन का कार्यभार सौंपे जाने से महाविद्यालय परिवार की खुशी चौगुनी हो गई है। उन्होंने उनकी इन नई जिम्मेवारियों को उपलब्धि पूर्ण बताते हुए इसकी उद्देश्य पूर्ण सफलता की कामना की। प्रधानाचार्य ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद जताते हुए कहा कि यह सब शिक्षकों एवं कर्मचारियों का समेकित प्रयास है, जिसके दम पर महाविद्यालय का निरंतर उत्तरोत्तर विकास होने के साथ वे अपने दायित्व का निर्वाह करने में सफल हो रहे हैं। मौके पर डा संजय कुमार चौधरी, डा सोनू राम शंकर, डा विकास कुमार सोनू, डा अर्चना उपाध्याय, डा संजीव कुमार झा आदि की उल्लेखनीय उपस्थित थी।