Breaking News

• इंटर परीक्षा में 12,127 परीक्षार्थियों सम्मिलित • स्वच्छ,शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित परीक्षा हुई संपन्न

 

• इंटर परीक्षा में 12,127 परीक्षार्थियों सम्मिलित

 

• स्वच्छ,शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित परीक्षा हुई संपन्न

 

दरभंगा   बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित बिहार इंटरमीडिएट (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 आज 01 फरवरी 2025 को प्रथम दिन की परीक्षा दरभंगा जिला के कुल 66 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।

आज दरभंगा में सम्पन्न हुए बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न।

• आज प्रथम पाली के जीव विज्ञान संकाय में आवंटित कुल 10093 परीक्षार्थी में से 9936 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 157 अनुपस्थित रहे।

•  कला संकाय के दर्शन शास्त्र में कुल 122 आवंटित छात्र में से 117 छात्र उपस्थित रहे एवं 05 अनुपस्थित रहे।

वहीं द्वितीय पाली में कला संकाय के अर्थशास्त्र विषय में कुल 1273 आवंटित परीक्षार्थी में से 1239 उपस्थित रहे एवं 34 अनुपस्थित रहे। साथ ही वाणिज्य संकाय के अर्थशास्त्र में कुल 843 आवंटित में से 815 उपस्थित रहे एवं 07 अनुपस्थित रहे।

इसके साथ ही प्रथम पाली में आवंटित 10215 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 10053 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 162 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

वही द्वितीय पाली में आवंटित 2116 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 2074 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 42 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Check Also

DTO वाहन पर लगे आरोप गलत | दरभंगा परिवहन विभाग ने किया खुलासा

🔊 Listen to this दरभंगा मुजफ्फरपुर उच्च पथ पर 2 मार्च 2025 को शोभन पुल …

04:02