लहेरियासराय प्रधान डाकघर मे मुख डाक महाध्यक्ष बिहार परिमंडल पटना के आदेशानुसार दरभंगा डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक संजीव शरण सुमन के हाथों से मलहीपट्टी,बहादुरपुर के शाखा डाकपाल एवं AIGDSU के सहायक मंत्री मोहन झा को सूर्यघर योजना एवं अन्य योजनाओं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पांच जीडीएस कर्मियों को दो दो हजार रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ
दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के प्रमंडलीय मंत्री सह प्रांतीय सहायक मंत्री राज किशोर सहनी ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दरभंगा डाक प्रमंडल 05 जीडीएस कर्मियों को सम्मान मिलने से खुशी है। मौके पर लहेरियासराय प्रधान डाकघर के डाकपाल सुधीर कुमार प्रभाकर, डिप्टी पोस्टमास्टर मदन प्रसाद, संघ के सचिव जितेंद्र कुमार उपाध्याय,विद्यानंद सरस्वती,डाकिया एवं संघ के सचिव मिथिलेश यादव,डाकिया एवं कोषाध्यक्ष राजेश कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।