*भाकपा(माले) ने पूर्व मंत्री के निधन पर जताया शोक।*
*श्री यादव के निधन से समाजवादी आंदोलन बड़ी क्षति*
दरभंगा भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा व जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बहेड़ी विधान सभा के पूर्व विधायक सह समाजवादी नेता श्री तेज नारायण यादव के निधन पर पार्टी की ओर से गहरा शोक व्यक्त किया है।
माले नेता ने कहा कि श्री यादव का समाज को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान था, उनके योगदान को भुला नहीं जा सकता है। श्री यादव के विरासत को आगे बढ़ाने के लिए संविधान लोकतंत्र बचाओ आंदोलन को तेज करने का संकल्प लेना होगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भुलाने की साजिश रची जा रही है इसको बेनकाब करना होगा। समाजवादी वामपंथी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाकर ही उनके अधूरे सपनों को पूरा करना होगा।