मद्य निषेध टीम द्वारा लगभग 305.250 लीटर अवैध विदेशी शराब किया गया बरामद
दरभंगा, होली के मद्देनजर विभागीय और जिलाधिकारी, दरभंगा के निर्देश के आलोक में जिला में चार टीम का गठन किया गया है,जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन वाहन, होटल, रेस्टोरेंट,ढाबा आदि की जाँच कर रही है।
सहायक आयुक्त, मद्य निषेध प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मद्य निषेध विभाग के टीम द्वारा दरभंगा जिले में अवैध शराब के परिवहन,भंडारण एवं सेवन की रोकथाम के लिए विभिन्न स्थलों पर सघन छापेमारी एवं लगातार गश्ती किया जा रहा है।
रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर सदर थानान्तर्गत एनएच 27 बिजली मोर टाटा मोटर्स के पास एक कंटेनर से वाहन संख्या BR 07GC 2089,मद्य निषेध टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए एसीब्लैक ऑफिसर चॉइस ब्राण्ड के 305.250 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ वाहन को जप्त किया गया।
मद्य निषेध छापेमारी टीम द्वारा राकेश कुमार माधोपट्टी थाना,कमतौल के निवासी को गिरफ्तार किया गया।
सहायक आयुक्त, मद्यनिषेध ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है एवं शराब का क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भंडारण करना बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 (यथासंशोधित) के अन्तर्गत अपराध है।
उन्होंने कहा कि उपर्युक्त के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।