जमीनी विवाद में फायरिंग, देवर-भाभी को लगी गोली; आरोपी गिरफ्तार
सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पायलट बाबा धाम के समीप दिनदहाड़े बुधवार को जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना घटी। गोलीबारी में एक ही परिवार के दो लोग घायल हो गए। घटना में बिरेंद्र चौधरी को पीठ के पास और उनकी भाभी बेबी देवी को हाथ में गोली लगी। दोनों बौलिया रोड के रहने वाले हैं। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। परिजन के मुताबिक, पायलट बाबा धाम के पास स्थित उनकी जमीन को गोतिया हथियाना चाहता था। इसी विवाद में आज दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। बात बढ़ने पर विरोधी पक्ष ने लाइसेंसी हथियार से गोलीबारी शुरू कर दी। गोली से घायल बिरेंद्र चौधरी ने बताया कि पारिवारिक झगड़ा था। गोतिया के लोग जबरदस्ती जमीन हड़पना चाहते है। थाना को पारिवारिक विवाद की सूचना पहले ही दी गई थी, लेकिन थाना ने कोई एक्शन नहीं लिया। उन्होंने बताया कि 10 से ज्यादा राउंड गोली चली है। जिसमें दो लोगों को गोली लगी है। फायरिंग में इस्तेमाल किए गन का लाइसेंस कृष्णानंद चौधरी के नाम पर है। उन्होंने विजय चौधरी, हिमांशू चौधरी और दिवांशु चौधरी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि आज सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में आपसी गोतिया में जमीन विवाद की वजह से हुई घटना में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी घटना प्रतिवेदित होने के साथ ही कर ली गई है। और घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी हथियार और कारतूस भी जप्त किया जा चुका है।