मंत्री ने डीएमसीएच का किया औचक निरीक्षण।
दरभंगा राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी द्वारा डीएमसीएच के सर्जरी ब्लॉक और मातृ एवं शिशु अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं,चिकित्सा सेवाओं और सुविधाओं का जायजा लिया तथा बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।
उन्होंने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि प्राप्त सर्वेक्षण प्रतिवेदन के अनुसार पूरे देश में नि:शुल्क दवा वितरण में बिहार प्रथम स्थान पर है।
उन्होंने ऑपरेशन थिएटर को चालू करवाने का भी निर्देश दिया,साथ ही एसी भी चालू करवाने को कहा,उन्होंने मरीजों से भी मुलाकात किया और उनसे मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।