एसोसिएशन ऑफ़ मुस्लिम डॉक्टर्स के दरभंगा यूनिट के द्वारा एक दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया ! कांफ्रेंस

का उद्गाटन पदमश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा व डॉ. अब्दुल हई, प्रख्यात शल्य चिकित्सक जो कि इस एसोसिएशन के मुख्य संगरक्षक भी हैं के द्वारा संयुक्त रूप से कि गई ! मुख्य अथिति के रूप में सी.जी
एम, दरभंगा जावेद अहमद, डॉ. अजित चौधरी, डॉ. एम. आलम थे ! डॉ. अब्दुल हई ने एसोसिएशन के उद्देश्य जो जात धर्म से ऊपर उठ कर मानवता कि सेवा करनी है के ऊपर प्रकाश डाला ! मानस बिहारी वर्मा जी ने विश्व में भारत कि आज कि परिस्थितियों के सम्बन्ध में बताया! डॉ. अतहर अंसारी,एसोसिएशन संस्थापक सदस्य ने एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी परियोजना कि विस्तृत जानकारी दी ! डॉ अजित चौधरी ने एसोसिएशन द्वारा किये गरे कार्य कि प्रशंसा कि ! कांफ्रेंस में डॉ. सारा हसन, दाँत रोग, डॉ. रूही यास्मीन ने बांझपन, डॉ नसीब कमली ने ब्रेन ट्यूमर, डॉ मोअज़्ज़म अकबर ने आँख रोग का पेपर प्रस्तुत किया ! जबकि डॉ जमशेद कैशर ने वेद और क़ुरान कितने दूर कितने पास पर अपनी व्याख्यान दी ! अतिथियों का सवागत कांफ्रेंस कमेटी के सचिव डॉ, ए. एन. आरजू, डॉ. सलीम अहमद, डॉ. शमीम खुर्रम आज़मी, डॉ. मो. हयातुल्लाह खां, डॉ. मो.इरफ़ान ने बुके, मोमेंटो तथा शाल देकर कि गई ! चिकित्सीय क्षेत्र में सराहनीय योगदान केलिए जाने माने चिकित्सक डॉ अब्दुल बारी खां को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया ! जबकि स्वागत सम्बोधन कांफ्रेंस के चेयरमैन डॉ रिज़वान अहमद ने किया वा धन्यवाद ज्ञापन डॉ आसिफ शाहनवाज़ ने किया ! मंच का संचालन डॉ. दिलशाद अनवर ने किया ! इस में डॉ. रिजवानुल होदा, डॉ अबू सादात, डॉ हसीब इक़बाल कमाली,डॉ. शारिक हुसैन, डॉ महताब आलम, डॉ अहसन हमीदी, डॉ हसन अशरफ, डॉ. शारिक रज़ा, का योगदान सराहनीय रहा ! इस सेमिनार ने बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से चिकित्सकगण शामिल हुए ! जब कि मीडिया कोऑर्डिनेटर का कार्य भार डॉ तस्कीन आज़मी में बखूबी संभाला !
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal