लहेरियासराय थाना प्रभारी दीपक कुमार द्वारा 33 में से 11 स्थाई शांति समितियों को परिचय पत्र देकर सम्मानित किया,वहीं पार्षद सह अध्यक्ष, जिला मोहर्रम कमेटी डा० मुन्ना खान ने कहा कि लहेरियासराय थाना इंस्पेक्टर द्वारा स्थाई शांति समिति परिचय पत्र पहनाकर सम्मानित किया गया है जिससे यह साबित हो गया कि अगर आप सच्चे मन और लगन से अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने में जागरूक रहते हैं तो आपको प्रशासन हमेशा सम्मान देती रहेगी क्योंकि पुलिस प्रशासन एवं समाज के बीच को जोड़ने के लिए शांति समिति सदस्य ही एक डोर का काम करती है जिससे समाज में उपद्रवियों का पहचान होता है एवं शांति व्यवस्था कायम करने में पुलिस प्रशासन को भरपूर सहयोग मिलता है,वहीं अशोक नायक जी का कहना है कि इसी तरह से दूसरे थानों में भी शांति बहाल करने वाले व्यक्तियों को भी परिचय पत्र निर्गत कर सम्मान देना चाहिए,दूसरी तरफ अधिवक्ता प्रधान किशोर जी का कहना था कि अभी 33 सदस्यों में से सिर्फ 11 सदस्यों को ही परिचय पत्र निर्गत किया गया है बाकी शांति समिति सदस्य को भी परिचय पत्र निर्गत किया जाएगा,परिचय पत्र पाने वालों में मुख्य रूप से डॉ० मुन्ना खान, श्री अशोक नायक, एडवोकेट प्रधान किशोर, पूर्व पार्षद अशोक कुमार,सुनीति रंजन दास,पप्पू जी,आरजू रऊफ इत्यादि मौजूद थे!

Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal