Breaking News

डीएम ने जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान आयोजना को लेकर की बैठक

 

डीएम ने जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान आयोजना को लेकर की बैठक

 

जिलाधिकारी दरभंगा  राजीव रौशन की अध्यक्षता में दरभंगा आयोजना क्षेत्र (जीआईएस) बेस्ड मास्टर प्लान की तैयारी को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारी और संबंधित एजेंसियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई।

जिलाधिकारी ने दरभंगा को विकसित और सु बेहतर विकास के लिए संबंधित एजेंसियों एवं संबंधित पदाधिकारीयों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दरभंगा जिला विकास और विस्तार के पथ पर अग्रसर होगा।

• उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं एजेंसियों को कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया । भविष्य की जरूरत को देखते हुए मास्टर प्लान बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

उन्होंने एजेंसी को गाड़ी पार्क, बच्चों का पार्क,बिजली पोल, वृहद् आश्रय गृह,एम्स के पीछे का भाग ,जीवछ घाट,एयर फोर्स स्टेशन दरभंगा आदि बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करने को कहा। उन्होंने आयोजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा एरिया को कवर करने को कहा।

• बैठक में योजना क्षेत्र की स्कीम,नगर निगम सीमा,जल समिति,राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे लाइन, प्रमुख जिला सड़क, स्टेट हाईवे, आमस दरभंगा एक्सप्रेस वे आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।

नगर आयुक्त दरभंगा श्री राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 271 राजस्व गाँव को चिन्हित किया गया है,जिनमें दरभंगा नगर निगम , केवटी के ,बेनीपुर के ,हनुमाननगर के , हायाघाट के गाँव एवं शहरी स्थानीय निकाय आदि के गांव भी शामिल है।

• उन्होंने कहा कि दरभंगा आयोजना क्षेत्र कुल 191.11 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है,जिसमें से 19.83 वर्ग किलोमीटर शहरी और शेष 171.28 वर्ग किलोमीटर ग्रामीण है।

उन्होंने कहा कि दरभंगा के (जीआईएस) जियोग्राफी इनफॉरमेशन सिस्टम आधारित मास्टर प्लान की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में ट्रैफिक एवं ट्रांसपोर्टेशन,जल निकासी समस्या,आवासीय इलाकों का विस्तार कैसे किया जाए,आयोजना क्षेत्र और निगम क्षेत्र के मास्टर प्लान की अभिकल्पना इस तरह से हो कि शहरी क्षेत्र जैसा दिखे।,सरकारी भूमि के क्या प्रावधान हो सकता है,नदी के तट पर रिफ्रंट तथा साथ ही ग्रीन जोन पार्क निर्माण आदि बिंदुओं की भी विस्तृत समीक्षा हुई।

नगर आयुक्त ने एजेंसी के संवेदक को कहा कि एम्स के पीछे सड़क को आयोजना क्षेत्र मास्टर प्लान में समाहित करने को कहा।

बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास, उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, विवेक पटेल जिला परिवहन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार , संबंधित पदाधिकारी ,एजेंसी के कर्मी आदि उपस्थित थे।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *