• डीपीएम ने दिया नारी सशक्तिकरण का संदेश
• अब महिलाएं संभाल रही हैं गाँव समाज के नेतृत्व की कमान -डीपीएम
दरभंगा जिले में महिला संवाद कार्यक्रम के नौवें दिन आज सभी प्रखंडों में ग्राम संगठन स्तर पर उत्साहपूर्वक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में सिंहवाड़ा प्रखंड के सनाहपुर पंचायत अंतर्गत हिम्मत ग्राम संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) डॉ.ऋचा गार्गी ने हिस्सा लिया और नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया।

उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि आज की नारी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। महिलाएं अब समाज के हर स्तर पर कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं।
*उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि वे महिला संवाद कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करें,सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं व आकांक्षाओं को खुलकर साझा कर नीति निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।*
*महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से दरभंगा जिले में महिलाओं को एक सशक्त मंच प्रदान किया गया है,जहाँ वे निःसंकोच अपने गाँव,प्रखंड एवं राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी समस्याएँ और सुझाव प्रस्तुत कर रही हैं।*
कार्यक्रम के दौरान महिला संवाद रथ विभिन्न गाँवों में पहुँचा,जहाँ महिलाओं के बीच जागरूकता बढ़ाने हेतु जानकारीपरक फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही योजनाओं से संबंधित पर्चे और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री का संदेश भी वितरित किया गया।
• कार्यक्रम में सतत जीविकोपार्जन योजना की लाभार्थी ममता देवी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि”जिंदगी में हर ओर अंधकार था,कोई सुध लेने वाला नहीं था।
• सतत जीविकोपार्जन योजना से जीवन में उम्मीद की नई किरण जगी और आज बकरी पालन से जीविकोपार्जन को नई राह मिली है।”
• वहीं,ललिता देवी ने बिहार सरकार की ‘कन्या उत्थान योजना’ से अपने बच्चियों की शिक्षा और जीवन में आए सकारात्मक बदलाव का अनुभव साझा किया।
महिलाओं ने पंचायत और गाँव स्तर पर व्याप्त समस्याओं को भी खुलकर सामने रखा। मुख्य माँगों में वृद्धा एवं विधवा पेंशन में वृद्धि, विद्यालय, खेल मैदान और पुस्तकालय की स्थापना, बिजली दरों में राहत, सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता और आजीविका संवर्धन के लिए विशेष सहायता की आवश्यकता प्रमुख रही।
सभी सुझावों और माँगों को एक उपलब्ध प्रारूप के अनुरूप रजिस्टर व विशेष मोबाइल एप्प के माध्यम से डिजिटल रूप में संकलित किया जा रहा है,ताकि आनेवाली सरकारी योजनाओं में इन्हें प्राथमिकता दी जा सके।
कार्यक्रम के दौरान नरेश कुमार,बीपीएम सर्वेश शाही, राजीव कुमार, रिंकू, सुनील कुमार सहित जीविका के कई अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal