एमआरएम कॉलेज में छात्र सुविधा बहाल करने को लेकर एमएसयू ने दिया एक-दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन आंदोलन —
प्रधानाचार्य से सभी मांगो पर सकारात्मक पहल करने का मिला हैं आश्वासन
मांगों पर 30 दिनों में पहल नहीं होने पर संगठन फिर से करेगा कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन

सोमवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के एमआरएम कॉलेज के छात्रा प्रमुख रिमझिम चौधरी के नेतृत्व में एक- दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन आंदोलन कॉलेज परिसर में किया गया जिस बात की जानकारी देते हुए मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना अध्यक्ष अनिश चौधरी सचिव शिवम् प्रताप सिंह एमआरएम कॉलेज की छात्रा प्रमुख रिमझिम चौधरी कॉलेज प्रतिनिधि सुजाता कुमारी अध्यक्ष अंशु यादव कॉलेज सदस्य पल्लवी कुमारी,खुशबु कुमारी,श्रेया चौधरी,रंजू व अंजलि गुप्ता ने कहा की एमआरएम कॉलेज मिथिला विश्वविद्यालय के सबसे नजदीकी कॉलेज में से एक हैं इसके बावजूद यहां पर छात्र सुविधा के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं हैं पूरा कॉलेज आज के तारीख में धोबी घाट के नाम से मशहूर हो चूका हैं थोड़ी सी बारिश में पूरा कॉलेज जलमग्न हो चुका हैं काउंटर पर अवैध रूप से पैसा लिया जाता हैं इसके खिलाफ संगठन ने आंदोलन का घोषणा किया था सोमवार को दर्जनों की तादाद में छात्रा कॉलेज पहुंचकर अपने हक़ के लिए आवाज उठाने का काम किया! दिन के 12 बजे से आंदोलन शुरू किया गया कॉलेज के मुख्य द्वार से छात्रों ने जत्था बनाकर नारेबाजी करते हुए पूरा कॉलेज में प्रदर्शन करने का काम किया इस बीच छात्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में खूब नारेबाजी किया जिसके बाद 7 सदस्य टीम ने प्रधानाचार्य से बारी-बारी से सभी मांगों पर वार्ता किया मांगो पर प्रकाश ड़ालते हुए उन्होंने आश्वासन दिया हैं की 15 दिनों के अंदर कॉलेज का नाम मिथिलाक्षर में अंकित कर दिया जाएगा! महिला सुरक्षा बल के तैनाती के लिए कॉलेज स्तर से प्रयास किया जाएगा!ई-लाइब्रेरी के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया हैं! रीडिंग रूम साइकिल स्टैंड व कंप्यूटर कक्ष के लिए कॉलेज अपने स्तर से पहल करेगा! आधुनिक प्रयोगशाला का निर्माण कर दिया गया हैं! चिन्हित जगह पर वाटर कूलर व सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया हैं जरूरत होने पर और लगा दिया जायेगा! सभी विभाग शौचालय को नियमित सफाई के लिए अलग से सफाई क्रमि बहाल किया जायेगा !जीरो नामांकन शुल्क के मांग पर कहा गया हैं की छात्राओं से कम से कम शुल्क लेकर नामांकन लिया जाएगा! जर्जर प्रशासनिक भवन के पुनर्निर्माण के लिए पहल किया जा रहा है! छात्रावास में सीटों की संख्या सुविधा व छात्राओं को जोड़ने के लिए पहल किया जाएगा! नामांकन काउंटर व जर्जर हो रहे भवन का रंगाई और मरम्मतीकरण जल्द करवाया दिया जायेगा!कॉलेज को जल जमाव से मुक्त करने के लिए जिलाधिकारी स्तर से प्रयास किया जा रहा हैं
सभी मांगो पर सकारात्मक वार्ता के बाद आंदोलन समाप्ति का घोषणा किया गया साथ ही कहा गया की अगर महीने भर में मांगो पर किसी तरीका का पहला नहीं होता हैं तो संगठन फिर से कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने का काम करेगा साथ ही यह कहा गया हैं कॉलेज के विश्वविद्यालय से संबंधित मांगों को लेकर संगठन जल्द ही विश्वविद्यालय में भी आंदोलन करने का काम करेगा इस अभियान में श्रेया, अफसरी,कोमल,कुमकुम,फ़ातिमा,नौशीन,सौम्या,सपना,प्रतिभा,गुलनाज़,राधा, छोटी,नंदनी,मिठू,गुंजा समेत अन्य छात्रा उपस्थित थे-
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal