Breaking News

राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु एसडीपीओ एवं थानाध्यक्षों के साथ हुई बैठक। 

राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु एसडीपीओ एवं थानाध्यक्षों के साथ हुई बैठक।

 

 

दरभंगा

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  विनोद कुमार तिवारी ने 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के मद्देनजर जिले के सभी एसडीपीओ एवं थानाध्यक्षों के साथ बैठक किया*।

थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होने के लिए विभिन्न न्यायालयों द्वारा शमनीय वादों के पक्षकारों को नोटिस जारी किया गया है।

• लोक अदालत की सफलता के लिए सभी पक्षकारों तक नोटिस पहुंचना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नोटिस तामिल कराने वाले कर्मी द्वारा पक्षकारों को ये भी बताया जाना चाहिए कि वाद समझौता योग्य है तथा सभी पक्षकार आपस में मिलजुलकर मुकदमा समाप्त करा लें। इससे पक्षकारों का मनोबल बढ़ेगा और वे लोक अदालत में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगें।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी एसडीपीओ को नोटिस तामिले की निगरानी की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि लोक अदालत तभी सफल होगा जब ससमय पक्षकारों को नोटिस मिल जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव आरती कुमारी ने कहा कि कोर्ट केस के अलावा बैंकों के ऋण संबंधी मामलों के नोटिस भी तामिल कराया जाना है।

सभी नोटिसों का तामिला कराकर तामिला रिपोर्ट प्राधिकार कार्यालय या फिर संबंधित न्यायालय में जमा करायें।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *