बीएलओ एवं प्रमंडल के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीयों का हुआ प्रशिक्षण
प्रेक्षागृह दरभंगा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन,
संजय कुमार मिश्रा एनएलएमटी ऑब्जर्वर द्वारा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ)एवं मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी बीएलओ का प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रज्ज्वलित कर दिये।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रमंडल मुख्यालय स्तर पर दरभंगा,मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले के सभी 30 विधानसभा के 210 बीएलओ एवं प्रमंडल के 02 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीयों को प्रशिक्षित किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत के निर्वाचन की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से और निष्पक्ष रूप से कार्य करने के लिए कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में मतदाता सूची के महत्व से सभी भली भांति अवगत है।
ईवीएम को निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल करने के बाद जो निर्वाचन के दौरान,मतदान के दौरान कठिनाई होती थी, शिकायत होती थी,उसमें काफी हद तक कमी आई है और पारदर्शिता आई है और स्वच्छता,निष्पक्षता बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग मतदान के प्रति इच्छुक है, जागरुक है,मतदान प्रक्रिया में बढ़-कर हिस्सा लेते हैं।
सभी बीएलओ को मतदान की प्रतिशत,इलेक्ट्रोल रोल को लेकर जिम्मेदारी दी गई है कि इलेक्ट्रॉल रोल को शतप्रतिशत दुरुस्त रखेंगे, विशुद्ध और स्वस्थ रखेंगे। सभी योग्य लोगों का मतदाता सूची में समावेश करें,18 से 19 आयु वर्ग के न्यू मतदाता को मतदाता सूची में जोड़े और अयोग्य एवं मृतक मतदाता को मतदाता सूची से हटाने का कार्य करें।
उन्होंने सभी बीएलओ को कहा कि अपने-अपने मतदान क्षेत्रों के हर एक परिवार से वाकिफ रहे कि जहां भी कोई मतदाता वोटर बनने वाला है तो मतदाता सूची में जोड़े।
भारत निर्वाचन आयोग्य द्वारा विभिन्न अभियान के माध्यम से घर-घर सर्वे का कार्य कराया जाता है।
उन्होंने कहा कि आगामी बिहार के निर्वाचन को स्वच्छ,निष्पक्ष,पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना एक बड़ी भूमिका है। मिथिलांचल की परंपरा रही है कि निर्वाचन में मतदाता में आस्था रही है, बिहार को गणतंत्र की जननी कहा जाता है।
संजय कुमार मिश्रा एनएलएमटी ऑब्जर्वर ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार मतदान कार्य को संपन्न करना है।
उन्होंने सभी बीएलओ को ईवीएम से संबंधित प्रशिक्षण एवं डिमॉन्स्ट्रेशन के संबंध में जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार द्वारा विस्तृत रूप से दिया गया।
आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार,अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला भूवर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal