जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दरभंगा परिक्षेत्र की योजनाओं की गहन समीक्षा की गई
खरीफ सिंचाई 2025 पूर्व की तैयारियों के क्रम में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दरभंगा परिक्षेत्र की योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि शीर्ष 2700 मद के अंतर्गत नहर संपोषण हेतु दरभंगा परिक्षेत्र में कुल 7 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें से 5 योजनाओं पर कार्य प्रारंभ हो चुका है, जबकि शेष की पुनर्निविदा प्रक्रिया निष्पादित है। यह कार्य 7 प्रमंडलों में संचालित हो रहे हैं। इन योजनाओं की कुल लागत ₹1.4536 करोड़ है। साथ ही यांत्रिक प्रमंडल द्वारा नहर गेटों का संयुक्त निरीक्षण भी कर लिया गया है।
मंत्री विजय कुमार चौधरी ने निदेश दिया कि सभी कार्यों की सतत मॉनिटरिंग हो, योजनाओं में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और संबंधित पदाधिकारी नियमित निरीक्षण करते रहें ताकि सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण हों। कार्य करने वाली एजेंसियों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने निर्देश दिया कि योजनाओं के प्रारंभ, प्रगति और पूर्णता की स्थिति में जियोटैगिंग फोटोग्राफ के माध्यम से रिपोर्ट तैयार की जाए।
बैठक में अपर सचिव नवीन, अपर सचिव पवन कुमार सिन्हा, अभियंता प्रमुख (मुख्यालय) शरद कुमार, अभियंता प्रमुख (सिंचाई सृजन) अवधेश कुमार, मुख्य अभियंता (योजना एवं मॉनिटरिंग) ब्रजेश मोहन, विभागीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।