नेपाली रेलवे स्टेशन बैठक में उपस्थित एसएसबी कमांडेंट व रेल कर्मी।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जयनगर नेपाली रेलवे स्टेशन बैठक।
जयनगर
भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद तनाव को देखते हुए सरकार के निर्देश पर सभी सरकारी अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से आम लोगों को आपदा से बचाओ और जागरुक होने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जा रही है। इसी क्रम में सीमावर्ती जयनगर स्थित नेपाली रेलवे स्टेशन अंतरराष्ट्रीय स्टेशन होने के कारण शुक्रवार को एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के नेतृत्व में नेपाली रेलवे स्टेशन कार्यालय में एक विशेष समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसएसबी जयनगर के द्वितीय कमान अधिकारी हरेन्द्र सिंह, उप कमांडेंट प्रचालन विवेक ओझा,सहायक कमांडेंट सुषमा दुहान, नेपाल रेलवे अभियंता बायजु जॉन, वरिष्ठ अभियंता एसआर पाटील, नेपाल रेलवे इंजीनियर राजीव यादव, तुला डांगी, इरकाॅन के उप महाप्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी, नेपाल स्टेशन अधीक्षक एसएल मीणा, कस्टम अधीक्षक गिरीश चंद्रा, इंस्पेक्टर रजनीश रंजन, एसडीपीओ विप्लव कुमार, जीआरपी उप निरीक्षक अनुज कुमार, आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह समेत अन्य मौजूद थें।”सिटी न्यूज जयनगर “कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य नेपाल रेलवे स्टेशन की संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना एवं रेल मार्ग के माध्यम से होने वाली किसी भी प्रकार की अनाधिकृत गतिविधियों के रोकथाम हेतु संयुक्त रणनीति तैयार करना
है ।सुरक्षा ऐजेंसी और उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को सभी तरह के गतिविधियों पर नजर रखने एवं आसूचना का संकलन कर आदान-प्रदान करने पर चर्चा किया गया। ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके। कमांडेंट ने उपस्थित लोगों को नियमित रूप से बैठक करने पर जोर दिया।