बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फरार अभियुक्त के घर की विधिवत कुर्की की गई।
वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के निर्देशन में दरभंगा जिला के सदर अनुमंडल के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नवम दरभंगा के न्यायालय द्वारा अभियुक्त अखिलेश झा, उर्फ छोटकी, पिता विलोनंद झा, पता कबिलपुर वार्ड 46, थाना बहादुरपुर, जिला दरभंगा के विरुद्ध निर्गत कुर्की का तामिला के क्रम में अभियुक्त के घर विधिवत कुर्की की कारवाई की गई ।